20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘मुसहरिन टाईप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है…’, Twitter पर फिर आमने-सामने हुईं जीतन राम मांझी की बहू और लालू यादव की बेटी

राज्य की दो राजनीतिक हस्तियों की बेटी और बहू एक बार फिर सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गयी हैं. सियासी मुद्दों को लेकर शुरू हुई यह लड़ाई व्यक्तिगत आरोप- प्रत्यारोप में बदल गयी है. शनिवार को पूर्व सीएम लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सरकार के खिलाफ ट्वीट किया. इस पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू और राज्य एससीएसटी एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा संतोष मांझी ने पलटवार किया.

राज्य की दो राजनीतिक हस्तियों की बेटी और बहू एक बार फिर सोशल मीडिया पर आमने-सामने आ गयी हैं. सियासी मुद्दों को लेकर शुरू हुई यह लड़ाई व्यक्तिगत आरोप- प्रत्यारोप में बदल गयी है. शनिवार को पूर्व सीएम लालू-राबड़ी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सरकार के खिलाफ ट्वीट किया. इस पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की बहू और राज्य एससीएसटी एवं लघु जल संसाधन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन की पत्नी दीपा संतोष मांझी ने पलटवार किया.

दीपा संतोष मांझी – ‘हम तो मुसहर हैइये हैं, लेकिन मुसहरिन टाइप ई सिंगापुरिया काहे लड़ रही है. करोड़ों के फार्म हाउस में रहकर गरीबी पर लेक्चर देना कोई इनका से सीखे़ ’

रोहिणी आचार्य का ट्वीट- ‘ कोई नहीं बोलेगा मेरे राज में. दवा, इलाज, ऑक्सीजन और एंबुलेंस की मांग अभी नहीं करना है. नहीं तो एक मिनट में भेजेंगे जेल में. ’

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला था. मोदी ने सलाह देने के अंदाज में कटाक्ष किया था कि नेता प्रतिपक्ष की दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गयीं? इससे खफा रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी पर पलटवार कर दिया. शुक्रवार को रोहिणी ने जीतनराम मांझी पर ट्वीट किया था, इस पर दीपा संतोष मांझी ने ठेठ बिहारी अंदाज में तंज कसा.

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर तेजस्वी यादव पर हमला बोला था. मोदी ने सलाह देने के अंदाज में कटाक्ष किया था कि नेता प्रतिपक्ष की दो बहनें एमबीबीएस डॉक्टर हैं. कोरोना संक्रमण के दौर में उनकी सेवाएं क्यों नहीं ली गयीं? इससे खफा रोहिणी आचार्य ने सुशील मोदी पर पलटवार कर दिया. शुक्रवार को रोहिणी ने जीतनराम मांझी पर ट्वीट किया था, इस पर दीपा संतोष मांझी ने ठेठ बिहारी अंदाज में तंज कसा.

Also Read: कोरोना से ठीक होने पर रहें विशेष सावधान, ब्लैक फंगस ही नहीं बल्कि कई तरह के इन्फेक्शन का रहता है खतरा, जानें वजह

रोहिणी ने अपने नये ट्वीट की शुरुआत यह कहते हुए कि लो मैं फिर आ गयी जन सेवा में. करीब आठ घंटे के बाद उन्होंने इसके साथ ही ट्वीट कर कमेंट लिखने शुरू कर दिये. गौरतलब है कि सांसद सुशील कुमार मोदी ने दावा किया था कि उनकी शिकायत पर ट्वीटर ने रोहिणी आचार्या का अकांउट बंद कर दिया है, लेेकिन शनिवार को रोहिणी फिर ट्विटर पर आ गयीं.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें