जीतन राम मांझी ने फिर जताई बेटे को सीएम बनाने की इच्छा, बोले- मेरे बेटे में है योग्यता, इसलिए वह भी एक दावेदार

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गया में अपनी बात को एक बार फिर से दोहराते हुए कहा कि वो लोग भी मुख्यमंत्री के मैदान में हैं जो युवा हैं, पढ़े-लिखे हैं, किसी जाति संबंधित हैं. हम भी तो अपनी जाति और गरीब को एक कर रहे हैं. संतोष युवा है और पढ़ा-लिखा भी है

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 19, 2023 6:37 PM
an image

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने पुत्र को सीएम उम्मीदवार घोषित करने के बयान पर अपनी सफाई देते हुए रविवार को कहा कि मेरा कहने का मकसद दूसरा था. उन्होंने कहा कि जब सभी लोग अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं, वैसे लोग भी मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में आ रहे हैं, जो युवा है, पढ़े-लिखे हैं, किसी जाति से संबंधित है. उसमें हम भी हैं, हम भी तो अपनी जाति को एक करने की कोशिश कर रहे हैं. कोई भी तो राजनीति में अपना जीवन बनाने के लिए ही आता है. एक दावेदार के रूप में हमारा पुत्र भी हैं. गया के डुमरिया प्रखंड में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान मैगरा में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बातें कही.

जनता की सेवा करने वाला ही बन सकता सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पुत्र संतोष के संदर्भ में कहा कि उनके पास भी मुख्यमंत्री की योग्यता है, वह एक प्रोफेसर है. उन्होंने आगे कहा कि मेरा बेटा संतोष सत्ता में आया है ताकि राजनीति कर जनता की सेवा कर सके, और जनता की सेवा करने वाला ही हो सकता है बिहार का मुख्यमंत्री.

भूदान की जमीन पर बन रहे होटल

गरीब संपर्क यात्रा के दौरान जीतन राम मांझी ने पूर्व सांसद हरि मांझी के उस आरोप का भी जवाब दिया जिसमें भूदान की जमीन पर अवैध कब्जा करने की बात कही गयी थी. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि भूदान की जमीन पर बड़े-बड़े होटल बनाया जा रहे हैं.

Also Read: पटना का मरीन ड्राइव होगा विकसित, खुलेंगे अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मॉल और म्यूजियम, तेजस्वी ने की समीक्षा

इकट्ठे होकर हटाया जा सकता है भाजपा को

जीतन राम मांझी ने इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर और 100 सीटों में भाजपा को सिमटने की उस बात पर कहा कि नीतीश कुमार की बात बिल्कुल सही है. अगर सब लोग इकट्ठे हो गए हैं तो भाजपा सरकार को हटाया जा सकता है.

Exit mobile version