बिहार उपचुनाव में प्रचार का आज आखिरी दिन है. छह साल के बाद लालू यादव एकबार फिर प्रचार के लिए चुनावी मैदान में बुधवार को उतरने जा रहे हैं. उनके चुनावी सभा के ठीक पहले एनडीए के नेताओं ने हमले शुरू कर दिये हैं. जीतन राम मांझी ने लालू यादव की सभा को लेकर तंज भी कसा है. वहीं राजद सुप्रीमो की बेटी ने एकबार फिर मर्यादा लांघी है और नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है.
बिहार उपचुनाव के दंगल में प्रचार के आखिरी दिन आज राजद सुप्रीमो लालू यादव मैदान में होंगे. छह साल के बाद राजद के समर्थकों को एकबार फिर सुप्रीमो को अपने बीच किसी रैली में देखने और सुनने का मौका मिलेगा. लालू प्रसाद आज कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनावी सभा करेंगे. वहीं सभा के ठीक पहले एनडीए के तरफ से हमले शुरू हो गये हैं. हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने राजद प्रमुख को निशाने पर लिया है.
जीतन राम मांझी ने ट्वीट किया जिसमें लिखा कि- ” आज भ्रष्टाचार,जंगलराज,दलित नरसंहार सहित कई मामलों पर आदरणीय लालू प्रसाद जी भाषण देंगें और यह बताएंगें कि घोटाला कैसे किया जाता है. दलित नरसंहार की जरूरत क्यों पड़ी. 15 साल का जंगलराज बिहार के लिए क्यों जरूरी था. दलितों के लिए भकचोंधर जैसे शब्दों का प्रयोग क्यों करतें हैं.”
Also Read: किस चूक पर घर में बंद होने की बात कर रहे नीतीश कुमार? जानिये लालू-राबड़ी के शासनकाल पर क्या कहा…आज भ्रष्टाचार,जंगलराज,दलित नरसंहार सहित कई मामलों पर आदरणीय .@laluprasadrjd जी भाषण देंगें।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 27, 2021
और यह बताएंगें कि,
घोटाला कैसे किया जाता है।
दलित नरसंहार की जरूरत क्यों पडी।
15 साल का जंगलराज बिहार के लिए क्यों जरूरी था।
दलितों के लिए भकचोंधर जैसे शब्दों का प्रयोग क्यों करतें हैं।
जदयू के एमएलसी नीरज कुमार ने ट्वीट के जरिये लालू यादव के तारापुर आगमन पर एक कविता तैयार की है. जिसे पढ़कर राजद सुप्रीमो पर हमला किया है. नीरज कुमार ने चरवाहा विद्यालय के जगह अब पोलेटेक्निक संस्थान होने का जिक्र कविता में किया और सवाल किया कि राजद प्रमुख वहां जाकर क्या मुंह दिखाएंगे. आरोप लगाया कि बिहार के भविष्य को चरवाहा विद्यालय पहुंचाकर अपने बेटे को दिल्ली भेज अंग्रेजी सिखाया.
जहाँ था चरवाहा विद्यालय वहां अब है पोलेटेक्निक संस्थान, तारापुर जाकर क्या मुँह दिखाऐंगे श्रीमान?
— Neeraj kumar (@neerajkumarmlc) October 27, 2021
बिहार के भविष्य को आपने चरवाहा विद्यालय पहुँचाया,
दिल्ली भेज अपने बेटों को अंग्रेज़ी खूब सिखाया..
अब पूछ रही है जनता किस खातिर दे रहें हैं जान, तारापुर जा क्या मुँह दिखाऐंगे श्रीमान? pic.twitter.com/tITHDUxxdu
नीरज कुमार ने कहा कि दोनों सीटों पर चुनाव की थकान मिटेगी, रंगारंग हास्य ठहाकेदार कार्यक्रम होने जा रहा है.जमुरा और चेला के साथ 15 साल जंगल राज के सुल्तान आ रहे हैं. इस दौरान चारा घोटाले का जिक्र भी उन्होंने कविता के माध्यम से किया है. बता दें कि मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने भी लालू यादव पर तंज कसा और उनके बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. लालू यादव ने नीतीश कुमार के विसर्जन की बात कही थी.
https://twitter.com/neerajkumarmlc/status/1453195749521440772इस बीच लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने फिर एक बार मर्यादा को लांघा है. अपने ट्वीट में नीतीश कुमार का नाम लिये बिना उन्होंने उम्र की सीमा का ख्याल रखे बिना तू-तड़ाक से नीतीश कुमार पर हमला बोला. रोहिणी नीतीश कुमार को लालू यादव के पैर धोकर पीने की सलाह ट्वीट के जरिये दे रही हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan