जीतनराम मांझी ने की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग, कहा राष्ट्रहित के लिए खतरनाक कदम
बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने इसे राष्ट्रहित के लिए खतरनाक बताते हुए वापस लेने की मांग की है.
बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर हर तरफ बवाल हो रहा है. हर तरफ छात्र मांग कर रहे हैं की केंद्र सरकार इस योजना को वापस ले. बिहार की राजनीतिक पार्टियां अब केंद्र सरकार के इस फैसले पर सवाल उठा रही हैं. राजद ने जहां इस योजना का विरोध किया है तो वही जदयू ने इस फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग रखी है.
खतरनाक कदम बताया
इन सभी के बीच अब हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने अग्निपथ स्कीम को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से की है. HAM के प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस योजना को युवाओं के लिए खतरनाक कदम बताया है साथ ही इस योजना का अविलंब वापस लेने की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है की अग्निपथ योजना को खत्म कर पुरानी योजना के तहत ही लोगों को सेना में भर्ती किया जाए.
अविलंब वापस लेने की मांग
पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर पर लिखा की “अग्निपथ स्कीम” राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है जिसे अविलंब वापिस लेना होगा. माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से आग्रह है कि अविलंब अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा करें.
“अग्निपथ स्कीम” राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है जिसे अविलंब वापिस लेना होगा।
मा.प्रधानमंत्री @narendramodi जी से आग्रह है कि अविलंब अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा करें।
जय हिन्द— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) June 16, 2022
कई जगहों पर उग्र प्रदर्शन
गौरतलब है कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भी उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. सरकार के इस फैसले के विरोध में कई जिलों में ट्रेन को भी आग के हवाले कर दिया गया है. ट्रैक और रेलवे की संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है. यही नहीं नवादा के बीजेपी दफ्तर में आग लगा दिया गया है. छात्रों के बवाल को रोकने के लिए भारी संख्या में पुलिस बलों को भी उतारा गया. कुछ जगहों पर आंसू गैस के गोले छोड़े गये.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.