जीतन राम मांझी ने बढ़ाई नीतीश सरकार की मुश्किलें! बिहार में शराबबंदी को बताया ‘फ्लॉप’
Jitan Ram Manjhi Bihar Latest Update: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार के शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी ना के बराबर है और इसके लिए कानून की समीक्षा न हो. पूर्व सीएम ने यह बयान दिल्ली दौरे के दौरान दिया है.
Bihar News: बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने नीतीश सरकार के शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. मांझी ने कहा है कि बिहार में शराबबंदी ना के बराबर है और इसके लिए कानून की समीक्षा न हो. पूर्व सीएम ने यह बयान दिल्ली दौरे के दौरान दिया है.
एक निजी टीवी चैनल से बात करते हुए हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फ्लॉप है. सरकार को चाहिए कि इसपर कानून सख्त करें. उन्होंने कहा कि शराबबंदी की वजह से एक तिहाई गरीब लोग जेल में है.
हम सुप्रीमो मांझी ने कहा कि शराबबंदी में काफी पैसा खर्च हो रहा है. बिहार में लोग विषैले शराब के सेवन से मर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब को कहा जा रहा है कि ये शराब पी रहे हैं. जीतन राम मांझी ने कहा कि शराब पीने के मामले में जो लोग जेल में हैं, उनमें एक तिहाई हिस्सा गरीब का है. उनके बाल-बच्चे आज बिलख रहे हैं.
दिल्ली दौरे पर गए जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर कहा, ‘न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्रों में आरक्षण, दशरथ मांझी जी को भारत रत्न की मांग सहित बिहार के विकास से जुडे कई मुद्दों पर मा.गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव जी से सफल मुलाकात हुई. आशा है हमारी सभी मांग जल्द पुरी होगी.’
उन्होंने आगे कहा कि मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मैंने कर्पूरी जी, दशरथ मांझी जी को भारत रत्न की मांग के साथ-साथ न्यायपालिका एवं निजी क्षेत्रों में आरक्षण देने की मांग की थी, जिसके आलोक में उन्होंने तीन सदस्यों की शक्तिशाली कमिटी बनाकर मेरे मांगों पर विचार करने की बात कही है. धन्यवाद मोदी जी.
Also Read: आंखों का ऑपरेशन कराकर पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा- सब कुछ ठीक है
Posted By : Avinish Kumar Mishra