UP Election 2022 के शंखनाद से पहले जीतन राम मांझी की पार्टी HAM में बड़ा फेरबदल, शाह नवाब को मिली यूपी की कमान
UP Election 2022 : जानकारी के अनुसार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शाह नवाब को उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी है़ पार्टी सुप्रीमो ने गुरुवार को शाह नवाब को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया़
यूपी में विधानसभा चुनाव से पहले जीतनराम मांझी की पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. पिछले दिनों बिहार सरकार में मंत्री और पार्टी के महासचिव संतोष मांझी के यूपी दौरे के बाद आज हम पार्टी ने यूपी प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि हम पार्टी यूपी के कई सीटों पर चुनावी कैंडिडेट उतार सकती है.
जानकारी के अनुसार हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने शाह नवाब को उत्तर प्रदेश की कमान सौंप दी है़ पार्टी सुप्रीमो ने गुरुवार को शाह नवाब को यूपी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया़ वहीं सुनील कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है़
हम पार्टी के मीडिया प्रभारी सह बिहार प्रदेश प्रवक्ता अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर काफी गंभीर है़ राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह काबीना मंत्री डॉ संतोष कुमार बिहार और दूसरे राज्यों का दौरा कर रहे है़ उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन बेहतर प्रदर्शन करेगा़
बताते चलें कि हम पार्टी के अलावा बिहार की सत्ताधारी दल जेडीयू, वीआईपी भी यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है. वहीं लोजपा भी चुनावी मैदान में उतरने की बात पहले ही कह चुकी है. माना जा रहा है चुनावी ऐलान के बाद ये सभी दल अपने-अपने पत्ते खोल सकते हैं.
गौरतलब है कि यूपी में साल 2022 के शुरुआती महीनों में चुनाव हो सकता है. माना जा रहा है कि अगर कोरोना की स्थिति सही रही तो इसी साल के अंत तक यूपी में विधानसभा चुनाव के ऐलान किए जा सकते हैं. यूपी में 403 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होना है.