17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: हिंदू धर्म के देवी-देवता पूजने वाले दलितों से जीतन राम मांझी को परेशानी, राम को नहीं मानते भगवान

बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राम के अस्तित्व पर एकबार फिर सवाल खड़ा किया है. हिंदू धर्म से दलितों को अलग रहने की सलाह देने वाले जीतन राम मांझी फिर विवादों में फंसे हैं.

हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राम और हिंदू धर्म को लेकर फिर से एकबार विवादित बयान दिया है और विवादों में घिर गये हैं. मांझी राम को नहीं मानते. वो हिंदु धर्म से भी दलितों को जुड़ा हुआ देखना नहीं चाहते हैं. पूजा- पाठ करने वाले दलितों को वो गालियां भी देते हैं. जीतन राम मांझी ने एकबार फिर खुले मंच से कहा कि वो राम को भगवान नहीं मानते. राम मनुष्य नहीं थे, बस काल्पनिक पात्र थे. रामायण पर भी उन्होंने सवाल खड़े किये.

जीतनराम मांझी बिहार में केवल एक नेता ही नहीं बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. जीतन राम मांझी भूल बैठते हैं कि इस देश के कानून के तहत किसी के धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाना अपराध की श्रेणी में आता है. मांझी लगातार इस तरह की बयानबाजी पहले भी करते रहे हैं. मांझी ने कहा कि 1956 में बाबा आंबेडकर मरने के पहले हिंदू धर्म में नहीं हुए. बौद्ध धर्म में होकर उनकी मृत्यु हुई. इसलिए हम उनकी संतान हैं तो हम हिंदू धर्म को नहीं मानते.

जीतन राम मांझी ने पंडितों को भी खुलकर अपशब्द कहा और उनके लिए गालियां तक खुले मंच से निकाल दी. वहीं पंडितों को गाली देने का मामला जब सियासी गलियारे में तूल पकड़ा तो मांझी ने इसे ढकने की कोशिश की और जो दलील दी उसमें भी वो उलझ गये. मांझी ने मीडिया के पास सफाई देते हुए कहा कि वो पंडितों को गाली नहीं दिये बल्कि अपने समाज को गाली दिये थे.

Also Read: Bihar News: पंडितों को गाली देने पर घिरे जीतन राम मांझी तो कहा- मैने अपने समाज को दी थी गाली, पनपा नया विवाद

वहीं अपने बयान में फिर एकबार उलझने के बाद मांझी ने एक और ट्वीट किया और इसबार दलितों के पक्ष में आवाज उठाई. मांझी ने पंडित को गाली देने पर हमलावर नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि- काश दलितों को पीटे जाने पर,उठक-बैठक कराए जाने पर,दलितों की हत्या किए जाने जैसे मामलों पर भी ऐसी ही राजनैतिक बयानबाजी होती. वहीं अपने बयान को मांझी झूठा वीडियो वायरल भी बताते दिखे. उनका कहना है कि विवादित हिस्सा वायरल किया गया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें