‘लड़ाई करेंगे…’ बिहार चुनाव में जीतन राम मांझी को चाहिए 20 सीट, NDA में अगला मिशन भी बता दिया…
Bihar Politics: जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव में 20 सीट लेने की इच्छा जतायी है. जीतनराम मांझी ने बताया कि अगला मिशन उनका क्या है. जानिए क्या बोले...
बिहार चुनाव 2025 को लेकर सियासी दलें अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुका है. इधर, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव में कम से कम 20 सीट अपनी हम पार्टी के लिए लेने की इच्छा जता दी है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के विधानसभा सह मिलन समारोह में शामिल होने जहानाबाद पहुंचे जीतनराम मांझी ने आगे की तैयारी भी बतायी. गांधी मैदान में बड़े जुटान के बारे में उन्होंने बताया.
20 सीट लेने की इच्छा- बोले मांझी
जहानाबाद में मीडिया से बातचीत के दौरान जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘हमारे कार्यकर्ता कहते हैं कि 40 सीटों पर लड़िए. लेकिन हम सोचते हैं कि 20 सीट हमें मिला तो बढ़िया होगा. लेकिन हमें कार्यकर्ताओं की बात को देखना होगा. गांधी मैदान पटना में दो से ढाई लाख लोग आएंगे और बैठक होगी. वहां कार्यकर्ता जो फैसला लेंगे उसे लिए लड़ना होगा. अगर सीट नहीं मिला तो क्या होगा. इसका जवाब देते हुए जीतनराम मांझी ने कहा कि कोई अगर मगर नहीं है. पीएम मोदी और नीतीश कुमार दोनों काफी प्यार और प्रतिष्ठा देते हैं, वो कहां मिलेगा. लेकिन जब भूख लगेगी तो कहां जाएंगे. ये हमारा पारिवारिक बात है.
क्या है अगला मिशन?
वहीं मिलन समारोह में हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने कहा कि ये गरीबों की पार्टी है. आज हमलोग विधानसभा, लोकसभा और विधान परिषद तक पहुंच पाये हैं. अगला मिशन राज्यसभा है जहां हमलोग नहीं पहुंच पाए हैं. वहां पहुंचकर ही दम लेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते गरीबों के विकास के लिए कई योजनाओं की रूपरेखा तैयार किया गया था. लेकिन कुछ लोगों को मेरा विकास करना अच्छा नहीं लगा और मुझे कुर्सी से हटा दिया था. जिसका आजतक मलाल है. इधर, हम पार्टी के अध्यक्ष संतोष सुमन ने कहा कि ये गरीबों की पार्टी है. गरीबों के विकास के लिए हमसे जितना संभव हो रहा है, हम काम कर रहे हैं.