बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से नीतीश कुमार अक्सर तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात करते रहते हैं. नीतीश कुमार की इसी बात पर अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एतराज जताते हुए एक ट्वीट किया है. जीतन राम मांझी का कहना है कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने को लेकर महागठबंधन के दूसरे पार्टियों से भी राय लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात के घोषणा अगर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से हो तो बेहतर रहेगा.
हमारी पार्टी पूरी तरह नीतीश कुमार के साथ – जीतन राम मांझी
हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा की हमारी पार्टी पुरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि कुछ पोर्टल और मिडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं. HAM माननीय नीतीश कुमार जी के साथ है. उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे, रही बात तेजस्वी यादव जी को आगे बढ़ाने पर इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा.
कुछ पोर्टल/मिडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं।#HAM मा.@NitishKumar जी के साथ है।उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे,रही बात @yadavtejashwi जी को आगे बढाने पर इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) November 2, 2022
तेजस्वी को आगे बढ़ाना महागठबंधन का निर्णय नहीं हो सकता
नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात पर हम प्रमुख ने कहा था कि महागठबंधन की सभी पार्टियों को एक साथ बैठ कर तय करना चाहिए की आगे क्या करना है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का निर्णय महागठबंधन का निर्णय नहीं कहा जा सकता. जीतन राम मांझी ने पहले यह भी बयान दिया था कि अगर नीतीश कुमार फिर से एनडीए में जाने का फैसला करेंगे तो वो उनका स्वागत करेंगे और साथ ही राज्य के हित के लिए उनके साथ भी जाएंगे. इसी बयान के बाद से जीतन राम मांझी के एनडीए में जाने की चर्चा शुरू हुई थी.