‘हम’ प्रमुख को नहीं पसंद आयी तेजस्वी को आगे बढ़ाने वाली बात, कहा- महागठबंधन के बाकी दलों से भी ली जाए राय

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा की हमारी पार्टी पुरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. लोगों द्वारा मेरे एनडीए में शामिल होने का भ्रम फैलाया जा रहा है जो की गलत है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की घोषणा को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से हो तो सही रहेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2022 6:42 AM

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से नीतीश कुमार अक्सर तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात करते रहते हैं. नीतीश कुमार की इसी बात पर अब बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एतराज जताते हुए एक ट्वीट किया है. जीतन राम मांझी का कहना है कि तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने को लेकर महागठबंधन के दूसरे पार्टियों से भी राय लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात के घोषणा अगर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से हो तो बेहतर रहेगा.

हमारी पार्टी पूरी तरह नीतीश कुमार के साथ – जीतन राम मांझी

हम प्रमुख जीतन राम मांझी ने कहा की हमारी पार्टी पुरी तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट पर लिखा कि कुछ पोर्टल और मिडिया के द्वारा उपचुनाव के दौरान यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि मांझी NDA में जा सकते हैं. HAM माननीय नीतीश कुमार जी के साथ है. उनका जो निर्णय होगा हम उनके साथ रहेंगे, रही बात तेजस्वी यादव जी को आगे बढ़ाने पर इसे लेकर को-आर्डिनेशन की बैठक के माध्यम से घोषणा हो तो सही रहेगा.

तेजस्वी को आगे बढ़ाना महागठबंधन का निर्णय नहीं हो सकता

नीतीश कुमार द्वारा तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने की बात पर हम प्रमुख ने कहा था कि महागठबंधन की सभी पार्टियों को एक साथ बैठ कर तय करना चाहिए की आगे क्या करना है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इसलिए तेजस्वी यादव को आगे बढ़ाने का निर्णय महागठबंधन का निर्णय नहीं कहा जा सकता. जीतन राम मांझी ने पहले यह भी बयान दिया था कि अगर नीतीश कुमार फिर से एनडीए में जाने का फैसला करेंगे तो वो उनका स्वागत करेंगे और साथ ही राज्य के हित के लिए उनके साथ भी जाएंगे. इसी बयान के बाद से जीतन राम मांझी के एनडीए में जाने की चर्चा शुरू हुई थी.

Next Article

Exit mobile version