Bihar: नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत, लालू राज में हुई जातीय हिंसा- बोले जीतन राम मांझी
हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया है. साथ ही नीतीश शासनकाल से तुलना करते हुए लालू यादव के शासनकाल पर हमला किया और जातीय हिंसा वाला शासनकाल बताया.
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक रविवार को किशनगंज में हुई. इस बैठक में पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने भी हिस्सा लिया. बैठक में शामिल रहे जीतन राम मांझी ने जो बयान दिया वो चर्चे में है. हम पार्टी के नेता ने नीतीश कुमार को पीएम मटेरियल बताया और लालू यादव को निशाने पर लिया.
किशनगंज में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में जीतन राम मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की काबिलियत है. नीतीश कुमार का समर्थन करते हुए मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में जातीय हिंसा नहीं हुई. जबकि लालू यादव के शासनकाल में सूबे में जातीय हिंसा होती थी. जीतन राम मांझी के इस बयान पर अब सियासी पंडित अपने-अपने कयास लगाने लगे हैं.
बता दें कि हम पार्टी बिहार में एनडीए के घटक दलों में शामिल है. वहीं अभी बिहार में विधान परिषद के 7 सीटों पर चुनाव होना है. जीतन राम मांझी सीट बंटवारे को लेकर लगातार बयान देते रहे हैं. वहीं अब नीतीश कुमार के समर्थन में और लालू यादव के विरोध में बयान देकर मांझी ने और स्पष्ट संदेश देने की कोशिश की है. गौरतलब है कि जीतन राम मांझी हाल में ही अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे.
कश्मीर में जब बिहार निवासी व्यक्ति की हत्या आतंकियों ने कर दी तो जीतन राम मांझी ने ट्वीट के जरिये कहा कि कश्मीर को शांत करना हो तो बिहार के लोगों के हाथ में सौंप देना चाहिए. वहीं बिहार में जाति आधारित गणना को लेकर जीतन राम मांझी ने एक सुझाव दिया कि घूमंतू और पहाड़ियों की भी गणना होनी चाहिए.
Posted By: Thakur Shaktilochan