तेजस्वी को राज्यसभा भेजकर तेज प्रताप यादव को कमान सौपें लालू प्रसाद, जीतन राम मांझी की पार्टी ने की मांग
बिहार विधान परिषद चुनाव परिणाम सामने आने के बाद जीतन राम मांझी की पार्टी के प्रवक्ता ने तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़े किये हैं. वहीं आरजेडी सुप्रीमो को सलाह दी है कि वो तेज प्रताप यादव को कमान सौंप दें.
बिहार विधान परिषद चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया है. मांझी की पार्टी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव को ये सलाह भी दे दी कि अब तेजस्वी यादव को वो बिहार की राजनीति से हटा लें और तेज प्रताप यादव को कमान सौंप दें. तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल उठाया गया है.
MLC चुनाव रिजल्ट को लेकर तेजस्वी यादव को घेरा
हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान से बिहार MLC चुनाव रिजल्ट को लेकर तेजस्वी यादव को घेरा. रिजवान ने तेजस्वी के ऊपर जमकर हमला बोला. प्रवक्ता ने कहा कि ये परिणाम फिर साबित कर गया कि तेजस्वी यादव राजनीति में भी फेल हैं. कहा कि राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक ऐसे नेता को पार्टी की कमान सौंप दी तो दसवीं पास नहीं कर पाए तो क्रिकेट में आ जाता है. क्रिकेट में आइपीएल में फेल होने पर राजनीति में चला आता है.
तेजस्वी के बदले तेज प्रताप को कमान देने की मांग
दानिश रिजवान ने कहा कि जब क्रिकेट में वो फेल हो गये तो राजनीति में चले आये. तेजस्वी यादव के नेतृत्व में जितने भी चुनाव लड़े गये, राजद उनमें बुरी तरह हारी है. लालू प्रसाद यादव से मांग करते हुए रिजवान ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो से आग्रह है कि इन्हें राज्यसभा भेज दें. इनकी जगह तेज प्रताप यादव को आगे करें. वो समझे बुझे नेता हैं और जनता के बीच उनकी पकड़ है.
Also Read: बिहार MLC रिजल्ट: सबसे अधिक सीटें जीतकर भी नुकसान में भाजपा, राजद को मिला फायदा,
समझें परिणाम का गणित
राजद ने इस बार 6 सीटों पर बाजी मारी
बता दें कि बिहार विधान परिषद चुनाव का परिणाम घोषित हो गया है. राजद ने इस बार 6 सीटों पर बाजी मारी है. आरजेडी ने 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. 6 सीटों की जीत के बाद अब राबड़ी देवी सदन में नेता प्रतिपक्ष बनी रह सकती हैं. वहीं भाजपा ने इस चुनाव में सबसे अधिक सीटें अपने नाम की है. राजद को इस चुनाव में फायदा हुआ है.