13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जीतन राम मांझी के बयान का मामला गरमाया, विरोध के बाद अब समर्थन में सड़क पर निकाला गया मार्च

जीतन राम मांझी के बयान का मामला अब गरमाता जा रहा है. पहले मांझी के विरोध में लोग सड़कों पर उतरे अब उनके समर्थकों ने सड़क पर उतरकर प्रतिशोध मार्च किया है और गजेंद्र झा की गिरफ्तारी की मांग की है.

जीतन राम मांझी के बयान को लेकर सूबे की सियासत गरमायी हुई है. यह मामला धीरे-धीरे ज्यादा ही गरमाता दिख रहा है. पहले मांझी के द्वारा पंडितों के ऊपर दिये आपत्तिजनक बयान के विरोध में सड़क पर प्रदर्शन हुआ अब मांझी के समर्थन में उनके समर्थक सड़कों पर उतर गये हैं और मांझी की जीभ काटने वाले को ईनाम देने की बात कहने वाले गजेंद्र झा की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पंडितों के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी की और उनके लिए गाली का उपयोग किया तो पंडित समुदाय में इसे लेकर नाराजगी हुई. मांझी ने अपने बयानों का बचाव भी किया लेकिन इस मुद्दे ने सियासी रंग भी पकड़ लिया और भाजपा नेता गजेंद्र झा ने मांझी की जीभ काटने वाले को ईनाम देने की बात कह दी. जिसके बाद मांझी के समर्थक भी जीतन राम मांझी के समर्थन में सड़क पर उतर गये. हालांकि गजेंद्र झा को भाजपा ने फौरन निष्कासित भी कर दिया था.

मांझी के बयान का मामला तब और गरमाया जब जीतन राम मांझी ने सफाई देते हुए दोबारा गाली दे दी और अपने बयान पर डटे रहने की बात की. गुरुवार को पटना में मांझी के बयान से आहत ब्राह्मण समाज के लोग उनके आवास पर पहुंच गये. शुद्धिकरण करने पहुंचे पंडितों को गेट पर ही रोक लिया गया. इसके बाद ब्राह्मणों ने उनके आवास के बाहर ही बैठकर सत्यनारायण भगवान की पूजा की. साथ ही बीच सड़क पर दही-चूड़ा का भोज किया.

गुरुवार को पटना में ही जीतन राम मांझी के समर्थक भी सड़कों पर उतर गये. अलग-अलग संगठनों ने मांझी के समर्थन में प्रतिरोध मार्च निकाला और जीभ काटने की बात करने वाले बीजेपी नेता गजेंद्र झा की गिरफ्तारी की मांग की. सड़कों पर उतरे लोगों के कारण जाम की स्थिति बनी रही. मांझी के समर्थक नारे लगा रहे थे और मांझी के समर्थन में हांथों में पट्टियां लेकर मार्च कर रहे थे.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें