‘लालू जी जलन हो रही तो लोशन लगाइए, खादी मॉल में मिल जाएगा’, जीतन राम मांझी का लालू यादव पर पलटवार

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर आपको जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में जलन में काम करने वाला अच्छा लोशन मिलता है आप उपयोग कर सकतें हैं.

By Anand Shekhar | February 14, 2025 1:54 PM

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी तेज हो गई है. इस बार केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए मांझी ने लालू यादव को उनके राजनीतिक अतीत की याद दिलाई और चुटकी लेते हुए कहा कि अगर उन्हें बीजेपी की लगातार जीत से जलन हो रही है तो ‘ईर्ष्या कम करने का बढ़िया लोशन खादी मॉल में उपलब्ध है.’

जीतन राम मांझी का पोस्ट

जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा, परम आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी, वैसे तो आप कोई भविष्य वक्ता नहीं ही हैं. लेकिन एक जानकारी रख लिजिए. वर्ष 2005 में आपके सामने ही बिहार में भाजपा NDA गठबंधन की सरकार बनी. साल 2010 में तो आपके सामने ही आपका सुपड़ा साफ करते हुए भाजपा गठबंधन वाली NDA सरकार बनी. वर्ष 2014 में तो आपके सामने ही केन्द्र में भाजपा NDA सरकार बनी और आजतक बिहार और केंद्र में भाजपा NDA की ही सरकार है और आगे भी रहेगी. वैसे यदि इस बात से जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में जलन में काम करने वाला अच्छा लोशन मिलता है आप उपयोग कर सकतें हैं.’

Also Read : Road accident: सड़क हादसे में चकनाचूर हुई कार का देखें वीडियो, एक की मौत और दो दोस्त घायल

लालू यादव पर मांझी का पलटवार

जीतन राम मांझी की यह प्रतिक्रिया लालू यादव के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था ‘दिल्ली चुनाव के नतीजों का बिहार पर कोई असर नहीं पड़ेगा.’ बीजेपी के सरकार बनाने के दावे पर उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘ऐसे ही भाजपा सरकार बना लेगी? हमलोग के यहां रहते हुए? जनता अब बीजेपी वालों को अच्छे से जान चुकी है.’

Also Read : Patna Airport: पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का कितना काम हुआ पूरा? आ गया बड़ा अपडेट…

Next Article

Exit mobile version