24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: “मांझी ही बेडा पार लगाएगा…” जीतन राम मांझी ने बीच काउंटिंग में किया ट्वीट, जानें किसे दी बधाई…

हम पार्टी के मुखिया जीतन राम मांझी ने जाति विशेष को कुशेश्वरस्थान जीत की अग्रिम बधाई दी है. मांझी ने 13वें राउंड की गिनती में ही यह ट्वीट किया है.

हम पार्टी के मुखिया जीतनराम मांझी चुनाव परिणाम सामने आने के पहले ही कुशेश्वरस्थान सीट पर जीत की बधाई दे चुके हैं. मांझी ने देश के तमाम मांझी,भुईयां व सदा को अग्रीम बधाई दे दी है जबकि अभी 23 राउंड में केवल 13वें चरण तक का ही परिणाम सामने आया था.

जीतन राम मांझी ने आज मंगलवार को हो रहे काउंटिंग के दौरान एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि- बिहार सहित देश के तमाम मांझी/भुईयां/सदा को कुशेश्वर स्थान उपचुनाव जीत की अग्रिम बधाई. इस जीत ने बता दिया कि कौन किसके साथ है. इसे कहतें हैं मांझी की ताकत. वो कहतें हैं ना “मांझी ही बेडा पार लगाएगा”. जीतन राम मांझी के इस ट्वीट के बाद सियासी चर्चाएं गरम हो गयी है.

बता दें कि जीतन राम मांझी ने इस ट्वीट में किसी भी उम्मीदवार या राजनीतिक दल के जीत का जिक्र नहीं किया है. हालांकि जीतन राम मांझी एनडीए के अंदर हैं इसलिए इस ट्वीट को जदयू उम्मीदवार के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. जिस समय मांझी ने ये ट्वीट किया है उस समय जदयू उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए थे.

Also Read: Bihar Bypoll Results Live: कुशेश्वरस्थान में जदयू की रफ्तार तेज, तारापुर में राजद आगे, जानें अपडेट

बता दें कि जीतनराम मांझी ने जब ट्वीट किया तब केवल 13 राउंड की गिनती हुइ थी. जबकि कुशेश्वरस्थान में कुल 23 राउंड में मतों की गिनती होनी है. आगे के राउंड में कुछ भी उतार-चढ़ाव की संभावना अभी भी बनी हुई है. लेकिन इस बीच जीतन राम मांझी का यह ट्वीट आना अपने आप में कई सवालों को जन्म देता है.गौरतलब है कि बिहार उपचुनाव के दो सीटों पर पड़े वोटों की आज गिनती की जा रही है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें