Kishore Kunal Bharat Ratna: आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने के लिए जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र, गिनाईं उपलब्धियां

Kishore Kunal Bharat Ratna: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अनुशंसा पत्र भेजकर दिवंगत किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की मांग की है. जीतन राम मांझी ने कहा कि मुझे भारत रत्न पुरस्कार के लिए उनके नाम की अनुशंसा करने पर गर्व है.

By Anand Shekhar | January 13, 2025 5:52 PM

Kishore Kunal Bharat Ratna: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव रहे दिवंगत आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की अनुशंसा की है. जीतन राम मांझी ने इसके लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. अपने अनुशंसा पत्र में जीतन राम मांझी ने किशोर कुणाल की उपलब्धियां गिनाई हैं और कहा है कि समाज में उनके व्यापक योगदान के कारण वह आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की अनुशंसा कर रहे हैं.

किशोर कुणाल ने की महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना

केंद्रीय मंत्री ने पत्र में लिखा है कि वे आचार्य किशोर कुणाल को व्यक्तिगत रूप से जानते थे. 1972 बैच के आईपीएस अधिकारी आचार्य किशोर कुणाल अयोध्या मामले के समाधान के लिए विशेष कार्य पदाधिकारी के रूप में कार्यरत थे. जीतन राम मांझी ने पत्र में लिखा है कि आईपीएस अधिकारी होने के साथ-साथ आचार्य किशोर कुणाल ने धार्मिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके कुशल नेतृत्व में महावीर मंदिर ट्रस्ट ने महावीर कैंसर संस्थान की स्थापना की जहां गरीब और वंचित लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं.

किशोर कुणाल के नेतृत्व में शुरू हुआ विराट रामायण मंदिर का निर्माण

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किशोर कुणाल ने पटना में ज्ञान निकेतन स्कूल की भी स्थापना की. कैमूर पहाड़ी पर गुप्त काल के एकमात्र विद्यमान मंदिर मुंडेश्वरी भवानी के जीर्णोद्धार में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. उनकी पहल और प्रयासों से ही बिहार के पूर्वी चंपारण में दुनिया के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर का निर्माण शुरू हुआ.

Also Read : Bihar News: 43 साल बाद बिहार को फिर मिला बड़ा मौका, इस दिन पटना में होगा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन

किशोर कुणाल का योगदान हमारी यादों में रहेगा : मांझी

जीतन राम मांझी ने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा है कि आचार्य किशोर कुणाल को भारत रत्न देने की अनुशंसा करते हुए उन्हें खुशी हो रही है. वे एक शानदार आईपीएस अधिकारी, समाजसेवी और धार्मिक क्षेत्र में प्रेरणा के स्तंभ थे. उनका योगदान हमेशा हमारी यादों में रहेगा.

Also Read : Pragati Yatra: सीएम नीतीश ने समस्तीपुर को दी 500 करोड़ की सौगात, मुक्तापुर मोइन बनेगा पर्यटन स्थल

Next Article

Exit mobile version