पटना के महावीर मंदिर में नौकरी करने का शानदार मौका, कई पदों पर निकली भर्ती, जानें डिटेल्स
पटना के महावीर मंदिर ने सेल्समैन के पदों के लिए भर्ती निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार उन पदों के लिए 27 दिसंबर तक आवेदन दे सकते हैं. आवेदन करने के लिए किसी तरह का कोई फीस नहीं लगेगा.
पटना के महावीर मंदिर में नौकरी की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. मंदिर ने बुक काउंटर सेल्समैन और असिस्टेंट सेल्समैन के पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति निकाली है. नौकरी से संबंधित सभी जानकारी मंदिर के आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गयी है. पटना के महावीर मंदिर में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट https://mahavirmandirpatna.org/online-application/upload-form.php पर जा कर 27 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
नौकरी के लिए योग्यता
-
बुक काउन्टर सेल्स मैन के पद पर आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी प्रतिष्ठित या बड़े बुक स्टोर में काउंटर सेल्समैन के रूप में 5 वर्षों के कार्य अनुभव के साथ स्नातक की डिग्री या किसी बुक स्टोर में काउंटर सेल्समैन के रूप में 8 वर्षों के कार्य अनुभव के साथ इंटरमीडिएट और समकक्ष की योग्यता चाहिए होगी. इस पद के लिए धार्मिक पुस्तक भंडारों में कार्य करने का अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को वरीयता दी जायेगी.
-
असिस्टेंट सेल्स मैन के पद के लिए अभ्यर्थी के पास प्रतिष्ठित या बड़े स्टोर में काउंटर सेल्समैन के रूप में 2 से 3 साल के कार्य अनुभव के साथ इंटरमीडिएट की डिग्री होनी चाहिए. धार्मिक पुस्तक/पूजा सामग्री/रत्न रत्न/भंडार में कार्य करने का अनुभव रखने वाले व्यक्तियों को इस पद पर वरीयता दी जायेगी.
आवेदन निःशुल्क है
महावीर मंदिर के इन सभी पदों पर एप्लाई करने के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लगेगा. वहीं आवेदक अपनी शिक्षा और अनुभव के अनुसार एक से अधिक पदों के लिए भी अलग से आवेदन कर सकते हैं. इन दोनों पदों पर कोई तय वेतन नहीं है. वेतन अभ्यर्थी के चयन के बाद तय की जाएगी.
Also Read: BCECE जमीन सर्वे के लिये 10,101 पदों पर करेगा बहाली, नियुक्ति में पारदर्शिता के लिए बदले गए नियम
आवेदन करने की प्रक्रिया
-
आवेदक रिक्त आवेदन पत्र डाउनलोड कर प्रिंट कर लें और अपनी लिखावट में काले बॉल पॉइंट पेन का उपयोग कर आवेदन पत्र भरें और नीचे दिये दूसरे चरण में अपलोड कर सबमिट बटन पर क्लिक करें
-
पूरा आवेदन पत्र भरने के बाद उसे अपलोड करें (केवल फ़ाइल प्रारूप की अनुमति है: ‘jpeg’, ‘jpg’, ‘png’, ‘doc’, ‘docx’, ‘pdf’)
-
भरे हुए फॉर्म को अपलोड कर सबमिट करें ( नोट: डाउनलोड किए गए विधिवत भरे फॉर्म के अलावा कोई अन्य दस्तावेज अपलोड न करें )
-
इसके बाद अपना मूल विवरण भरें और अंतिम आवेदन पत्र प्रिंट करें
-
आवेदन पत्र पर सारी सूचना भरकर ऑनलाइन MAHAVIRMANDIR@GMAIL.COM पर या महावीर मंदिर के पते पर डाक से भेज दें