JOBS: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में 602 गेस्‍ट टीचर्स की जरूरत है, देखिए यहां …

Lalit Narayan Mithila University: ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी में अलग-अलग विषयों के लिये गेस्‍ट टीचर या पार्ट टाइम टीचर के लिए 602 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म यूनिवर्स‍िटी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्‍ध है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2021 4:16 PM

Lalit Narayan Mithila University में अलग-अलग विषयों के लिये गेस्‍ट टीचर या पार्ट टाइम टीचर के लिए 602 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इसके लिए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म यूनिवर्स‍िटी की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर उपलब्‍ध है. इच्‍छुक और योग्‍य उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि सभी पद गेस्‍ट टीचर या पार्ट टाइम टीचर के लिए है.

जरूरी तारीख:

यूनिवर्सिटी की ओर से आधिकारिक नोटिस में अभ्‍यर्थ‍ियों को इसकी जानकारी दी है. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 16 सितंबर है और एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म की हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख 24 सितंबर है. चयनित उम्‍मीदवारों का चयन सिर्फ 11 महीने के लिये होगा. बिहार स्‍टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन के प्रपोजल पर असिस्‍टेंट प्रोफेसर के पदों पर जब तक नियुक्‍त‍ियां नहीं हो जाती हैं, तब तक टेम्‍पररी टीचर्स से काम चलाया जाए.

वेतन:

पार्ट टाइम शिक्षक पदों पर चयनित उम्‍मीदवारों को हर क्‍लास के लिए 1500 रुपये का वेतन दिया जाएगा. महीने में अधिकतम 50,000 रुपये तक ही इन्‍हें वेतन दिया जा सकता है.

योग्‍यता:

55 फीसदी अंक के साथ मास्‍टर डिग्री करने वाले और NET क्‍ल‍ियर करने या SLET या SET करने वाले अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं.

उम्र सीमा:

इन पदों के लिये अधिकतम 55 साल के उम्‍मीदवार आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के आधार पर होगी.

Next Article

Exit mobile version