बिहार में चोरों की करतूत से पौने घंटे खड़ी रही एक्सप्रेस ट्रेन, ड्राइवर को अचानक लगाना पड़ गया ब्रेक
Bihar Train News: बिहार में चोर ने ऐसा कारनामा किया कि एक्सप्रेस ट्रेन चला रहे ड्राइवर के भी होश उड़ गए. ट्रेन को करीब पौने घंटे रोक कर रखा गया. जानिए क्या है मामला...
Bihar News: बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के फारबिसगंज-सहरसा रेल खंड पर चोरों की वजह से ट्रेन करीब पौने घंटे तक खड़ी रही. सीताधार बायपास के पास चोरों ने बिजली के हाई टेंशन तार को काट दिया था. बचा हुआ तार रेल ट्रैक पर ही झूल रहा था. जिसके कारण जोगबनी-दानापुर पटना एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 40 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही.
ड्राइवर ने अचानक रोक दी ट्रेन
रविवार को जोगबनी से दानापुर, पटना जा रही ट्रेन संख्या 13211 जैसे ही सीताधार बायपास के रेलवे संपार फाटक के पास पहुंची कि ट्रेन के चालक दंग रह गए. रेलवे ट्रैक पर रेलवे का ओएचई वायर यानी ओवर हाई इलेक्ट्रिक वायर झूलता हुआ दिखा. इसके बाद ट्रेन के चालक ने ट्रेन को फौरन वहीं पर रोक दिया. उसके बाद फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के पदाधिकारियों और आरपीएफ को इसकी सूचना दी. ट्रेन के चालक के बुद्धिमता और सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया.
करीब 40 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
इधर ट्रेन के चालक के द्वारा सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मी और आरपीएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची. टीआरडी कर्मियों ने रेलवे ट्रैक पर झूल रहे रेलवे के हाई टेंशन तार को हटा दिया. इस दौरान करीब 40 मिनट तक जोगबनी से दानापुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही. तार जब ट्रैक पर से हटाया गया तब जाकर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
फारबिसगंज- सहरसा रेल खंड पर चोर सक्रिय
इधर आरपीएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और रेलवे के हाई टेंशन इलेक्ट्रिक तार की चोरी की घटना की जांच शुरू की गयी. बताया गया कि पूर्व मध्य रेलवे के द्वार फारबिसगंज- सहरसा रेल खंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया गया है. जिसके बाद अज्ञात चोरों ने फारबिसगंज के सीताधार बायपास के समीप लगभग 20 मीटर हाई टेंशन विद्युत तार की चोरी की घटना को अंजाम दिया है. हालांकि रेलवे के स्थानीय कोई भी अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि अज्ञात चोरों ने कितने मीटर तार की चोरी की है. स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा ने कहा कि हाई टेंशन विद्युत तार को काट कर चोरी किये जाने का सूचना मिली है.