Joginder Don: पटना. पटना. राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने देने की धमकी देने वाला हरियाणा के जोगिंदर ग्योग उर्फ जोगा डॉन को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि ग्योंग कौशल चौधरी गिरोह का प्रमुख सदस्य था और उसके आतंकवादी अर्श डल्ला और भगोड़े गैंगस्टर लकी पटियाल से करीबी संबंध थे. दोनों ही प्रतिबंधित खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) से जुड़े हैं. गैंगस्टर ग्योंग की हरियाणा और दिल्ली पुलिस को तलाश थी.
जोगा डॉन के खिलाफ था रेड कॉर्नर नोटिस
जोगा डॉन के खिलाफ विश्व के सभी देशों के विशेष एजेंसियों को इसके बारे में सूचना दी गई थी. सीबीआइ ने रेड नोटिस के आधार पर इंटरपोल चैनल के माध्यम से इस गैंगस्टर को फिलीपींस से बैंकॉक के रास्ते दिल्ली वापस करा लिया. दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस का भी वह वांटेड था. इसलिए उसे दिल्ली पुलिस के दक्षिणी रेंज के हवाले किया गया.
पटना पुलिस भी करेगी पूछताछ
जोगा डॉन मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले के ग्योंग गांव का रहने वाला है. संजय यादव भी हरियाणा के रहने वाले हैं. संजय ने सचिवालय थाने में 20 करोड़ की रंगदारी मांगने और नहीं देने पर हत्या करने की धमकी देने के बाद अज्ञात पर केस दर्ज किया था. सूत्रों का कहना है कि पटना पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पटना पुलिस इसके लिए दिल्ली की अदालत में अर्जी दे सकती है.
Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर