कैंपस : जोसा की ज्वाइंट काउंसेलिंग जारी, 20 जून को पहला सीट आवंटन

देश के कुल आइआइटी-एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ मिलाकर 121 कॉलेजों की 59,917 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 18, 2024 8:17 PM

-कॉलेज मिलने पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग नहीं करने पर हो जायेंगे बाहर

संवाददाता, पटना

देश के कुल आइआइटी-एनआइटी, ट्रिपलआइटी व जीएफटीआइ मिलाकर 121 कॉलेजों की 59,917 सीटों के लिए जोसा द्वारा ज्वाइंट काउंसलिंग चल रही है. इसमें 23 आइआइटी की 17,740 सीटें, 32 एनआइटी की 24,229 सीटें, 26 ट्रिपलआइटी की 8546 सीटें व 33 जीएफटीआइ की 9402 सीटें शामिल हैं. इस ज्वाइंट काउंसलिंग का प्रथम राउंड का सीट आवंटन 20 जून सुबह 10 बजे जारी होगा. वैसे विद्यार्थी जिन्हें प्रथम राउंड सीट आवंटन में किसी भी कॉलेज की सीट आवंटित होगी, उन्हें 20 से 24 जून के बीच ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी. एलन करियर इंस्टीट्यूट के एजुकेशन एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को प्रथम राउंड में सीट का आवंटन होगा, उन्हें ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सीट एक्सेपटेंस फीस जमा करना आवश्यक है. अन्यथा वे आगे की काउंसलिंग राउंड से बाहर हो जायेंगे. विद्यार्थियों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के समय फ्रीज, फ्लॉट व स्लाइड का विकल्प चुनकर सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करनी होगी. एक्सेप्टेंस फीस जमा करवाने के बाद विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है. आवश्यक दस्तावेजों में विद्यार्थी को कक्षा 10वीं व 12वीं की मार्कशीट, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज, मेडिकल सर्टिफिकेट, कैंसल्ड चेक की कॉपी, जेइइ-मेन या एडवांस्ड का प्रवेशपत्र स्कैन कर अपलोड करना होगा. विद्यार्थियों को 25 जून तक दस्तावेजों में कमी को दूर करना होगा, अन्यथा उनकी आवंटित सीट निरस्त कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version