संयुक्त छात्र संगठन छह जनवरी को करेंगे प्रतिवाद

संयुक्त छात्र संगठनों की ओर से शनिवार को जमाल रोड स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:17 PM

संवाददाता, पटना

संयुक्त छात्र संगठनों की ओर से शनिवार को जमाल रोड स्थित कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्यों ने शामिल होकर बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया. बैठक की अध्यक्षता आइसा के राज्य सचिव सबीर कुमार ने की. बैठक में शामिल सदस्यों ने कहा कि बीपीएससी की परीक्षा में धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष कर रहे छात्रों का आंदोलन रुकने वाला नहीं है. संयुक्त छात्र संगठनों के बैनर तले राज्य के सभी जिलों में प्रतिवाद किया जायेगा. बैठक में यह एलान किया गया कि संयुक्त छात्र संगठन छह जनवरी को प्रतिवाद करेंगे. बैठक में बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुशील कुमार, आरवाईए राज्य सह सचिव विनय कुमार, पुनीत कुमार, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष सुरज यादव, एआइएसएफ राज्य सह सचिव सुधीर कुमार, अविनाश, एसजेए के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद समेत बड़ी संख्या में विभिन्न छात्र संगठनों के सदस्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version