JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ से जुड़ा अशोक राजपथ, 1 घंटे की दूरी अब 10 मिनट में होगी तय
JP Ganga Path अशोक राजपथ-जेपी गंगा पथ लिंक रोड़ बनने से अब 1 घंटे की दूरी 10 मिनट में पूरी होगी. इससे गांधी मैदान, दीघा, दानापुर और सोनपुर से अशोक राजपथ जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम के झाम से भी मुक्ति मिलेगी
JP Ganga Path जेपी गंगा पथ अब अशोक राजपथ से भी जुड़ गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को अशोक राजपथ के पास कार्यक्रम स्थल से जेपी गंगा पथ के कृष्णा घाट संपर्कता का फीता काटकर लोकार्पण किया. साथ ही गायघाट में आयोजित कार्यक्रम स्थल से जेपी गंगा पथ के गायघाट अप रैम्प संपर्कता का लोकार्पण किया. इससे अशोक राजपथ पर लगने वाले जाम में कमी आयेगी.
गाड़ियां अब कृष्णा घाट लिंक पथ से जेपी गंगा पथ का उपयोग कर सकेंगी साथ ही गायघाट में अप रैंप बनने से लोगों को जेपी गंगा पथ पर आवागमन में सहूलियत होगी. मुख्यमंत्री ने जेपी गंगा पथ से लौटने के क्रम में गांधी घाट पर रुककर गंगा नदी के घटते जलस्तर का जायजा लिया.
ये बी पढ़ें… बिहार के पूर्व मंत्री वृषिण पटेल को पोक्सो मामले में हाइकोर्ट से मिली अग्रिम जमानत, पढ़िए पूरा मामला
इसके बाद मुख्यमंत्री ने पटना सिटी में नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का उद्घाटन किया. साथ ही मुख्यमंत्री ने सात निश्चय–2 के अंतर्गत कुल 87 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सिलेंस के अंतर्गत भवन निर्माण के लिए 408.75 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रशासनिक भवन, मैकेनिकल वर्कशॉप, टेक्निकल वर्कशॉप में जाकर वहां की कार्य पद्धतियों और व्यवस्थाओं की शिक्षकों और छात्रों से जानकारी ली.
ये भी पढ़ें.. Bihar land survey: आपके प्लाॅट का कोई और तो नहीं करा रहा दाखिल खारिज, ऐसे कर सकते हैं चेक
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधान पार्षद रविन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, भवन निर्माण विभाग के सचिव सह मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, श्रम संसाधन विभाग के सचिव दीपक आनंद, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.