18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JP Ganga Path: जेपी गंगा पथ चढ़ेंगे और अशोक राजपथ पर इस दिन से उतरेंगे …

JP Ganga Path जेपी गंगापथ से कृष्णा घाट होते हुए अशोक राजपथ एप्रोच रोड के चालू होने से लोगों को दीघा व पटना सिटी की ओर से अशोक राजपथ आने में जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. समय की भी बचत होगी.

प्रमोद झा,पटना

JP Ganga Path कलश स्थापना के दिन पटना के लोगों को एक बड़ी सौगात मिलेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा तीन अक्तूबर को कृष्णा घाट के पास जेपी गंगापथ से अशोक राजपथ को जोड़ने के लिए बन रही सड़क का लोकार्पण करने की संभावना है. इसको लेकर बचे हुए काम को तेजी से पूरा किया जा रहा है. जेपी गंगापथ से अशोक राजपथ को जोड़नेवाले एप्रोच रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है.

अशोक राजपथ साइड में उतरनेवाले एप्रोच रोड में बचा हुआ छिटपुट काम दो से तीन दिनों में पूरा हो जायेगा. पास ही में बने पुराने मोटर पंप हाउस को बुधवार को तोड़ दिया गया. इसकी जगह बिहार राज्य पथ विकास निगम द्वारा पहले से बनाये गये नये मोटर पंप हाउस से पानी की आपूर्ति शुरू हो गया है.

ये भी पढ़ें… Bihar Land Survey: बिहार से बाहर रहने वाले ऑनलाइन आवेदन में दिखा रहे दिलचस्पी, इतने ने किए अप्लाई

बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक ने बुधवार को कृष्णा घाट से लेकर अशोक राजपथ तक मुआयना कर निर्माण कार्यों की स्थिति देखी. उन्होंने एप्रोच रोड पर सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी कार्य दो से तीन दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के समय परियोजना के महाप्रबंधक अरुण कुमार, उप महप्रबंधक ओम प्रकाश सिन्हा व निर्माण कार्य एजेंसी के अभियंता उपस्थित थे.

ड्रेनेज व एप्रोच रोड के बचा हुआ काम जल्द होगा पूरा

कृष्णा घाट की ओर से आनेवाला एप्रोच रोड अशोक राजपथ पर डबल डेकर के पास मिलता है. अशोक राजपथ पर निर्माण किये जा रहे ड्रेनेज का कार्य व एप्रोच रोड से अशोक राजपथ के मिलने वाले स्थल पर सड़क निर्माण का काम इस माह के अंत तक पूरा हो जायेगा. बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को सड़क के बचे काम को तेजी से पूरा करने को कहा, ताकि आवागमन में लोगों को कोई परेशानी नहीं हो. अशोक राजपथ पर डबल डेकर का निर्माण कार्य बिहार राज्य पुल निर्माण निगम करा रहा है.

अशोक राजपथ जाने में होगी सुविधा

जेपी गंगापथ से कृष्णा घाट होते हुए अशोक राजपथ एप्रोच रोड के चालू होने से लोगों को दीघा व पटना सिटी की ओर से अशोक राजपथ आने में जाम की समस्या नहीं झेलनी पड़ेगी. समय की भी बचत होगी. एप्रोच रोड से महेंदू, खजांची रोड, रमना रोड, पीएमसीएच व उसके आस-पास के इलाके और पटना विश्वविद्यालय पहुंचना आसान हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें