23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी गंगापथ में मात्र डेढ़ किमी का काम है बाकी, दिसंबर तक दीदारगंज तक दौड़ेंगी गाड़ियां

जेपी गंगापथ में मात्र डेढ़ किलोमीटर का काम अब बाकी है, जिसे दिसंबर तक पूरे होने की संभावना है. इसके बाद दीघा से दीदारगंज तक पूरे स्ट्रेच में गाड़ियां दौड़ेंगी.

प्रमोद झा, पटना : जेपी गंगापथ में मात्र डेढ़ किलोमीटर का काम बाकी है. बचे हुए काम दिसंबर तक पूरे होने की संभावना है. इसके तैयार होने पर दीघा से दीदारगंज तक पूरे स्ट्रेच में गाड़ियां दौड़ेगी. जेपी गंगा पथ में नुरुद्दीन घाट के पास लगभग 500 मीटर व धर्मशाला घाट के पास एक किलोमीटर हिस्से में काम बाकी है. धर्मशाला घाट से आगे दीदारगंज तक काम लगभग पूरा हो चुका है. बचे हुए हिस्से में पाया तैयार है. केवल सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी है. सुपर स्ट्रक्चर का काम पूरा हो जाने के बाद दीदारगंज तक सरपट वाहनों का परिचालन होगा. दीघा से दीदारगंज तक 20.5 किलोमीटर के पूरे स्ट्रेच में मात्र पांच किलोमीटर के हिस्से में आवागमन चालू होना बाकी है. अभी दीघा से कंगन घाट तक 15.5 किमी में आवागमन शुरू हो गया है. बुधवार को मुख्यमंत्री ने गायघाट से कंगन घाट तक साढ़े तीन किलोमीटर हिस्से का उद्घाटन किया था.

27 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम बाकी

पटना घाट से आगे नुरुद्दीन घाट व धर्मशाला घाट के पास डेढ़ किलोमीटर में सुपर स्ट्रक्चर का काम बचा है. नुरुद्दीन घाट के पास 500 मीटर में 10 स्पैन व धर्मशाला घाट के पास 17 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम होना है. इसके लिए दो लांचर लगे हुए हैं. दोनों जगहों पर पाया का काम कंपलीट है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बचे हुए काम को तेजी से पूरा करने के लिए ही दो लांचर लगाया गया है. एक लांचर से 10 स्पैन व दूसरा लांचर से 17 स्पैन पर सुपर स्ट्रक्चर का काम होगा. गंगा में पानी के बढ़ने व बारिश के कारण काम पर दो माह असर पड़ सकता है. इसके बावजूद दिसंबर तक काम को पूरा करने की संभावना है. धर्मशाला घाट से आगे दीदारगंज तक काम लगभग पूरा हो चुका है.

पटना घाट के पास कनेक्टिविटी तैयार होगा

जेपी गंगापथ में पटना घाट के पास उतरने के लिए कनेक्टिविटी तैयार हो रही है. रेलवे की बाउंड्री तक सड़क बन कर तैयार है. रेलवे से जमीन मिलने के बाद आगे का काम शुरू होगा. 18 एकड़ जमीन के लिए सहमति बन गयी है. सड़क निर्माण होने से पटना साहिब रेलवे स्टेशन तक जाने की सुविधा मिल जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें