भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे के तहत बिहार आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री शुक्रवार की सुबह 10 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. अपने इस दो दिवसीय दौरे पर बिहार में कई योजनाओं का उद्धाटन करेंगे और दरभंगा में एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का भी मुआयना करेंगे. पार्टी के कार्यक्रम में भी जेपी नड्डा शिरकत करेंगे.इसे लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जेपी नड्डा इस दौरे पर चार मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में 200-200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे.
जेपी नड्डा का पटना में कार्यक्रम
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को आइजीआइएमएस में बने पूर्व भारत के सबसे बड़े व अत्याधुनिक नेत्र अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. 12 बजे से डेढ़ बजे तक वह आइजीआइएमएस में रहेंगे और पौने दो बजे गया के लिए रवाना हो जायेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, मंत्री विजय कुमार चौधरी, सांसद रविशंकर प्रसाद, स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया समेत 11 मंत्री रहेंगे. मंच पर कुल 35 गणमान्य के लिए कुर्सियां लगायी गयी हैं. क्षेत्रीय चक्षु संस्थान जी प्लस 4 भवन के सामने हजार से अधिक लोगों की क्षमता का वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया है.
आयुर्वेदिक कॉलेज के दो लेक्चर व कॉन्फ्रेंस हाल का होगा उद्घाटन
पटना के राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में आयुर्वेद की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है. अब संस्थान में छात्रों को लेक्चर थियेटर व कांन्फ्रेंस हाल की सुविधा मिलेगी. कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संपूर्णानंद तिवारी ने बताया कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा संस्थान के नवनिर्मित दो लेक्चर थिएटर व एक कॉन्फ्रेंस हाल का आइजीआइएमएस से वर्चुअली उद्घाटन करेंगे. यह निर्माण प्री-फैब से किया गया है. बीएमएसआइसीएल ने इसे हाल ही में कॉलेज को स्थानांतरित किया है.
भागलपुर और गया के कार्यक्रम
पटना के कार्यक्रम को संपन्न करके जेपी नड्डा भागलपुर जाएंगे. जहां 200 करोड़ की लागत से बने 200 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जबकि बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सिंह और जयंत राज भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे. यहां से जेपी नड्डा गया के लिए रवाना हो जाएंगे. गया में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज में 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्धाटन करेंगे.
भाजपा की बैठक और दरभंगा व मुजफ्फरपुर के कार्यक्रम
जेपी नड्डा 6 सितंबर की शाम को भाजपा कार्यालय में बिहार भाजपा के नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे. शुक्रवार को पटना में रात्रि विश्राम करेंगे और शनिवार को दरभंगा के लिए रवाना होंगे. जहां एम्स के लिए प्रस्तावित स्थल का मुआयना करेंगे. दरभंगा में 200 और मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भी 200 बेड के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक का उद्घाटन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे. 7 सितंबर की शाम को जेपी नड्डा दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.