पीएमसीएच : छह को निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे जेपी नड्डा
प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर से नौ सुपर स्पेशियलिटी उपचार सुविधाएं विधिवत शुरू हो सकती हैं.
दिसंबर तक पीएमसीएच में शुरू होगा सुपर स्पेशियलिटी इलाज
पटना. प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच में सब कुछ ठीक रहा तो दिसंबर से नौ सुपर स्पेशियलिटी उपचार सुविधाएं विधिवत शुरू हो सकती हैं. अस्पताल के निर्माण की तैयारियों व भविष्य में मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा छह सितंबर को आयेंगे. नड्डा पीएमसीएच में सुबह 9:45 बजे आयेंगे और निर्माणाधीन स्थल जायेंगे. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना फेज चार के तहत 200 करोड़ से करीब 200 बेड का सुपर स्पेशियलिटी यूनिट बनाया जा रहा है. जानकारों की मानें तो अस्पताल में करीब 80 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे काम को अगले तीन महीने में पूरा करने का लक्ष्य है.
जी प्लस 7 भवन में होंगे नौ विभाग और 51 बेड के आइसीयू : अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने बताया कि नये सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल जी प्लस 7 भवन का निर्माण कार्य चल रहा है. इस भवन में न्यूरोलाजी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलाजी, यूरो सर्जरी, कार्डियोलाजी, गैस्ट्रोइंट्रोलाजी, नेफ्रोलाजी, हीमैटोलाजी, पीडियाट्रिक सर्जरी शुरू हो जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है