आज आयेगी वक्फ मामले की जेपीसी, विभिन्न संगठनों से करेगी बात
संसद में पेश वक्फ संशोधन कानून पर बनी संयुक्त संसदीय कमेटी की टीम शनिवार को पटना आयेगी. सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में संयुक्त संसदीय समिति 18 जनवरी की सुबह नौ बजे पटना पहुंचेगी.
संवाददाता,पटना संसद में पेश वक्फ संशोधन कानून पर बनी संयुक्त संसदीय कमेटी की टीम शनिवार को पटना आयेगी. सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में संयुक्त संसदीय समिति 18 जनवरी की सुबह नौ बजे पटना पहुंचेगी. संयुक्त संसदीय कमेटी जेपीसी बिहार सरकार के प्रतिनिधियों से, विभिन्न मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों से और विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट कर उनकी राय जानेगी.होटल ताज में आयोजित पहले सत्र में बिहार सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वक्फ बोर्ड पर उनकी राय जानेगी. भोजन के बाद दूसरे सत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से जेपीसी मिलेगी और उनकी राय जानने की कोशिश करेगी. विभिन्न संस्थाओं की राय जानकर शाम पांच बजे कमेटी नयी दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेगी.यह जानकारी राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र चौहान ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है