बिहार विधान परिषद के उपचुनाव में जदयू की उम्मीदवार रोजिना नाजिश निर्विरोध निर्वाचित हो गयी हैं. विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर किसी अन्य उम्मीदवार ने दावेदारी पेश नहीं की. जिसके बाद जेडीयू उम्मीदवार को विजयी घोषित कर दिया गया.
जदयू के विधान पार्षद तनवीर अख्तर के निधन के बाद खाली हुई एक सीट पर उपचुनाव कराया गया. इस सीट पर जदयू ने दिवंगत पार्षद तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश को उम्मीदवार बनाया था जो आज सोमवार को निर्विरोध निर्वाचित हुईं. उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख को भी केवल एक ही नामांकन किया गया.
जेडीयू से नवनिर्वाचित विधान पार्षद रोजिना नाजिश को निर्वाची पदाधिकारी संजय अग्रवाल ने प्रमाण पत्र दिया pic.twitter.com/OUpdpgxycE
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) September 27, 2021
27 सितंबर तक उम्मीदवारी वापस लेने की तिथि तय की गई थी. किसी अन्य प्रत्याशी की दावेदारी के बाद 4 अक्टूबर को मतदान के जरिये फैसला होना था. लेकिन कोई अन्य उम्मीदवार के नहीं होने पर जदयू उम्मीदवार का निर्वाचन कर लिया गया.
बता दें कि रोजीना नाजिश के उम्मीदवार बनने की अटकलें पहले सियासी गलियारे में दौड़ीं. उसके बाद सीएम नीतीश कुमार जब अन्य नेताओं के साथ उनसे मुलाकात करने गये तो ये लगभग तय हो गया था कि जदयू अब उन्हें ही एमएलसी पद की उम्मीदवारी में उतारेगी.
कुछ ही दिनों बाद इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी गई और जदयू उम्मीदवार के तौर पर दिवंगत एमएलसी तनवीर अख्तर की पत्नी रोजीना नाजिश ने नामांकन भरा. नामांकन के लिए तय आखिरी तिथि तक कोई अन्य उम्मीदवार नहीं आने के बाद आज उन्हें निर्विरोध निर्वाचित कर लिया गया है.