चार जून का परिणाम विपक्ष के मुंह पर तमाचा साबित होगा: संजय झा
दयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने गुरुवार को कहा है कि चार जून का चुनाव परिणाम अनर्गल आरोप लगाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा साबित होगा.
संवाददाता, पटना जदयू के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने गुरुवार को कहा है कि चार जून का चुनाव परिणाम अनर्गल आरोप लगाने वालों के मुंह पर करारा तमाचा साबित होगा. इंडी गठबंधन के नेता यह मान कर चल रहे हैं कि एक झूठ को सौ बार बोलेंगे, तो लोग उसे सच मानने लगेंगे, लेकिन यह उनकी भूल है. बिहार में जंगलराज कायम करने वाले लोग संविधान को खतरा होने का अनर्गल आरोप बार-बार लगा कर 2005 से पहले की कड़वी यादों से बिहार की जनता का ध्यान भटकाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं. संजय कुमार झा ने कहा कि अब तक संपन्न हुए चार चरणों के मतदान में बिहार और देश की जनता ने विकास को गति देने के लिए मतदान किया है. लोग देश और प्रदेश में शांति, समृद्धि, सुरक्षा, सुविधा, सद्भाव और सुशासन के लिए मतदान कर रहे हैं. शुरू के चारों चरणों में देश और प्रदेश के जागरूक मतदाताओं ने राजनीतिक शिगूफे छोड़ने, सनसनी फैलाने और अनर्गल आरोप लगाने वालों को पूरी तरह से नकार दिया है. संजय कुमार झा ने कहा कि जिन लोगों ने बिहार में बाहुबलियों को संरक्षण देकर उन्हें कानून का पहरेदार बना दिया था और पूरे बिहार में डर एवं आतंक का माहौल कायम कर दिया था, उनके मुंह से संविधान और लोकतंत्र की बात अच्छी नहीं लगती. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को उस दौर से बड़ी मुश्किल से बाहर निकाल कर विकास की पटरी पर लाया है. उद्योगपति फिर से बिहार में निवेश कर रहे हैं. राज्य के लाखों युवाओं को नौकरी और रोजगार मिल रहे हैं. यह बात जंगलराज कायम करने वालों को हजम नहीं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है