राजधानी पटना स्थित आईजीआईएमएस (IGIMS) में एक बार फिर से रैगिंग का मामला सामने आया है. रैगिंग की शिकायत मिलने के बाद कॉलेज प्रशासन सक्रिय हो गई है. कॉलेज प्रशासन रैगिंग करने वाले छात्र और इसकी शिकायत करने वाली छात्रा की तलाश में जूट गई है.
Also Read: Sarkari Naukri : बिहार को-ऑपरेटिव बैंक में निकली बंपर भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया और सैलरी
दरअसल, एनएमसी यानि नेशनल मेडिकल कमीशन की ओर से कॉलेज प्रशासन को एक पत्र भेजा गया है. लेटर में कॉलेज की एमबीबीएस फर्स्ट ईयर 2021 की एक छात्रा की चर्चा करते हुए कॉलेज प्रशासन को इसपर जवाब देने को कहा गया है. एनएमसी को छात्रा ने पत्र लिखकर शिकायत की थी कि उसके सीनियर स्टूडेंट्स यानि सत्र 2020 के एमबीबीएस स्टूडेंट्स रात में फोन कर डांस करने को कहते हैं. इतना ही नहीं इसका विरोध करने पर सीनियर स्टूडेंट्स गाली-गलौच भी करते हैं.
छात्रा की इस शिकायत के बाद एनएमसी ने कॉलेज प्रशासन से जवाब मांगा है. इधर, एनएमसी के लेटर मिलने के बाद कॉलेज की एंटी रैगिंग कमिटी भी हरकत में आ गई है. दरअसल, एनएमसी की ओर से 72 घंटे के भीतर पूरे आरोप पर जवाब देने को कहा है. कमिटी की मानें तो छात्र की पहचान की जा रही है. घटना की पुष्टि होने पर आरोपी स्टूडेंट्स से छात्रा के आरोप पर उससे जवाब मांगा जायेगा. इसके संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
गर्ल्स हॉस्टल की वार्डन डॉक्टर नम्रता कुमारी का कहना है कि फिलहाल पीड़ित छात्रा की पहचान नहीं हो पाई है. इस घटना के बाद एंटी रैगिंग कमिटी पर भी सवाल उठने लगे हैं. आखिर कमिटी के एक्टिव रहने के बाद भी कैसे इस प्रकार की घटना हुई. छात्रा ने ये भी आरोप लगाया कि सीनियर्स घंटों धूप में खड़ा रखते थे और हमेशा सलामी देने के लिए भी कहते थे.