ज्योति सीसी ने जीता प्रथम पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग का खिताब

गजीवन स्टेडियम में खेले गये पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में ज्योति सीसी ने उमा इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया. प्लेयर ऑफ द मैच को पुरस्कार रिषिका किंजल को चुना गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 12:33 AM

पटना. जगजीवन स्टेडियम में खेले गये पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग के फाइनल मैच में ज्योति सीसी ने उमा इलेवन को पांच विकेट से पराजित किया. प्लेयर ऑफ द मैच को पुरस्कार रिषिका किंजल को चुना गया. विजेता और उप विजेता टीम की खिलाड़ियों को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के जीएम एडमिन नीरज सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार, सदस्य रहबर आबदीन, पटना जिला सीनियर व जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग आयोजन समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार ने पुरस्कृत किया. पीडीसीए संचालन समिति के सदस्य रहबर आबदीन ने कहा कि अगली पटना जिला वीमेंस क्रिकेट लीग का आयोजन इसी वर्ष छठ के बाद होगी. टीमों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. जिसमें स्कूल और कॉलेज की टीमों को जोड़ा जायेगा. टॉस जीत कर उमा इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डॉली कुमारी के अर्धशतक की मदद से 25 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाये. डॉली ने 51 गेंद में सात चौके की मदद से 50, याशिता सिंह ने 39 गेंद में 3 चौके की मदद से 28, गीतांजलि ने 27 गेंद में 4 चौके की मदद से नाबाद 28, याशिका ने 10 रन बनाये. ज्योति सीसी की ओर से रिषिका किंजल ने तीन चटकाये. प्राची कुमारी को एक विकेट मिला. जवाब में कप्तान शिखा सिंह (54 रन, 57 गेंद, 6 चौके) के अर्धशतक की मदद से 24.2 ओवर में पांच विकेट पर 160 रन बना कर ज्योति सीसी ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. शिखा के अलावा ममता कुमारी ने 46 गेंद में 3 चौके की मदद से 30, संतोषी ने 27 गेंद में 3 चौके की मदद से नाबाद 27, मुस्कान ने 9 गेंद में 11 रन बनाये. उमा इलेवन की ओर से याशिता सिंह ने दो लिये. सौम्या अखौरी, गीतांजलि और अलीला एक-एक विकेट मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version