भारती मध्य विद्यालय लोहियानगर में कबड्डी मैच में बालक वर्ग में आठवीं कक्षा के स्टूडेंट्स बने विजेता

भारती मध्य विद्यालय लोहियानगर कंकड़बाग में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम के तहत बालक एवं बालिका वर्ग के कबड्डी के डे-नाइट मैच का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 9:37 PM

संवाददाता, पटना भारती मध्य विद्यालय लोहियानगर कंकड़बाग में सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के कार्यक्रम के तहत बालक एवं बालिका वर्ग के कबड्डी के डे-नाइट मैच का आयोजन किया गया. इसमें उच्च प्राथमिक बालिका वर्ग के फाइनल मैच में आठवीं ने सातवीं कक्षा को एक अंक से पराजित कर दिया. बालक वर्ग के फाइनल मैच में छठी ने आठवीं कक्षा को तीन अंकों से पराजित कर दिया. बालिका वर्ग में मुस्कान कुमारी गुप्ता, निखत परवीन, देवयानी, श्रुति ने बेहतर प्रदर्शन किया. बालक वर्ग में अंकित कुमार, अंकुश कुमार, मुकुल कुमार, गौतम कुमार, रोहित कुमार ने बेहतर प्रदर्शन किया. मैच में कॉमेंट्री आरुषि, अंकित, प्रिंस ने किया. मैच का आयोजन विद्यालय के शिक्षक रमेश कुमार मिश्र ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version