पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में कदमकुआं सीसी ने खगौल सीसी को हराया

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में कदमकुआं सीसी ने खगौल सीसी को तीन विकेट से पराजित किया.

By Prabhat Khabar Print | June 18, 2024 1:05 AM

पटना. पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को खेले गए मुकाबले में कदमकुआं सीसी ने खगौल सीसी को तीन विकेट से पराजित किया. विजेता टीम के आर्यन यादव (16 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गये मुकाबले में खगौल सीसी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में पांच विकेट पर 173 रन बनाये. पवन कुमार ने नाबाद 77 रन की पारी खेली. आर्यन यादव ने तीन विकेट चटकाये. जवाब में कदमकुआं सीसी ने 25.4 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया. निखिल राज ने नाबाद 70 रन बनाये. आर्यन यादव ने नाबाद 16 रन की पारी खेली. पीयूष और विनय ने दो-दो विकेट चटकाये.

संक्षिप्त स्कोर :

खगौल सीसी – 30 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन, पवन नाबाद 71, प्रियांशु कुमार यादव 26, रूपेश 12, साहिल कुमार 14, रवि कुमार 19, आदित्य नाबाद 18, दिनेश 1/18, आयुष राज 1/33, आर्यन यादव 3/43. कदमकुआं सीसी – 25.4 ओवर में 7 विकेट पर 177 रन, अभय राज 17, दिनेश 30, निखिल राज नाबाद 70, आर्यन यादव नाबाद 16, अतिरिक्त 32, पीयूष कुमार 2/34, विनय कुमार 2/16, रूपेश 1/44, आयुष कुमार 1/37.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version