Loading election data...

…कइली बरतिया तोहार हे छठी मइया से गूंजे घर-घाट

पटना सिटी. ...कइलीं बरितया तोहार हे छठी मइया जैसे पारंपरिक गीतों के बीच आस्था व विश्वास की अंजूरी से चैती छठ व्रतियों ने रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 14, 2024 11:50 PM

पटना सिटी. …कइलीं बरितया तोहार हे छठी मइया जैसे पारंपरिक गीतों के बीच आस्था व विश्वास की अंजूरी से चैती छठ व्रतियों ने रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ अर्पित किया. शहर व गांवों से भक्तों की भारी भीड़ गंगा तट पर अर्घ अर्पित करने के लिए जुटी थी. शाम के समय अर्घ अर्पित करने के लिए अनुमंडल के गंगा घाटों पर व्रतियों की सबसे अधिक भीड़ गायघाट, खाजेकलां घाट, भद्र घाट, महावीर घाट,सीढ़ी घाट, आदर्श घाट, गुरु गोविंद सिंह घाट, किला रोड घाट, पत्थर घाट के साथ अन्य घाटों पर थी. चैती छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर प्रशासन के स्तर पर भी तैयारी की गयी थी. पानी में बैरिकेडिंग, चेजिंग रूम व वाच टावर के साथ पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी की तैनाती थी. गंगा तट पर संगठनों की ओर से भी सहयोग किया जा रहा था. महेंद्रू के बालू घाट गंगा तट पर स्थित श्री गौरी शंकर व सूर्य नारायण मंदिर भी चैती छठ को लेकर धार्मिक अनुष्ठान शैलेंद्र कुमार सिंह,गणोश कुमार की देखरेख में हुई.कुछ लोगों ने अपने घर की छतों पर भी परिजनों के साथ अर्घ अर्पित किया. सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ ही व्रत का समापन हो जायेगा. किन्नरों ने भी रखा चैती छठ व्रत, दिया अर्घ किन्नरों ने भी चैती छठ का अनुष्ठान किया है. रानीपुर निवासी मुस्कान व जीतू किन्नर और मीना बाजार की बिल्टू किन्नर ने चैती छठ व्रत रखा और व्रत किये किन्नरों के साथ अर्घ अर्पित करने के लिए गंगा घाट पहुंचे. गंगा घाट पर अर्घ अर्पित करने आयी मुस्कान ने कहा कि वह सात वर्षों से चैती छठ का अनुष्ठान कर रही है. जीतू ने बताया कि वह कार्तिक व चैती दोनों ही छठ व्रत करती है. किन्नर समुदाय के लोग खाजेकलां, कंगन घाट व महावीर घाट पर ढोल ताशा के साथ अर्घ अर्पित करने आये थे.

Next Article

Exit mobile version