Bihar News: कैमूर में दिवाली के दिन आग में जिंदा जल गए मां-बेटे, गैस सिलेंडर लीक होने से हुआ हादसा

Bihar News: कैमूर में दिवाली के दिन जिंदा जले मां-बेटे, गैस सिलेंडर लीकेज के कारण लगी आग से मचा तांडव

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 31, 2024 10:29 AM
an image

Bihar News: बिहार में कैमूर में दिवाली के दिन बड़ा हादसा हुआ है. खाना बनाते समय एक घर में रसोई गैस सिलेंडर लीक हुआ जिससे भीषण आग घर में लग गयी. इस आग की चपेट में आकर मां और बेटे जिंदा जल गये. दोनों की मौत इस हादसे में हो गयी. वहीं इस घटना से एक तरफ जहां पीड़ित परिवार में चित्कार मच गया तो वहीं आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गयी. इलाके के लोग इस घटना से सहम गए. किसी तरह ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुटी.

दुर्गावती के बहेरा गांव में हुआ हादसा

कैमूर के दुर्गावती थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ. स्थानीय थाना क्षेत्र के बहेरा गांव के एक घर में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर किसी तरह लीक करने लगा और गैस से घर में आग लग गयी. देखते ही देखते गैस सिलेंडर में लगी आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. इस दौरान घर में मौजूद एक महिला और उसका मासूम बेटा आग की चपेट में आ गया. हादसे में मां और बेटे दोनों जिंदा जल गए.

ALSO READ: Photos: बिहार की ट्रेनों में टॉयलेट के अंदर भी ठूंसी दिख रही भीड़, त्योहार में बेदम होकर लोग आ रहे घर

मां और बेटे की मौत

मां और बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में उक्त गांव के निवासी सिन्धु केवट की पत्नी किरण देवी (35 वर्ष) तथा घर में सो रहा उनका 8 वर्षीय बेटा गोलू है . घटना के बाद घर के अनेक लोग जो बाहर थे वह मौके पर पहुंचे. घर में लगी आग देखकर परिजनों की चित्कार निकल गयी. परिजन दहाड़ पारकर रोने लगे.

गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगी आग

वहीं दीपावली के दिन सुबह-सुबह हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है. लोगों ने बताया कि गैस सिलेंडर में लीकेज होने से अचानक सिलेंडर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते पूरे घर को अपने लपेटे में ले लिया. घटना के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा किसी तरह आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक आगे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो चुकी थी.सूचना मिलते ही मौके पर पहुची दुर्गावती पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

Exit mobile version