कैमूर के शुभम बने मल्लयुद्ध के सर्वश्रेष्ठ पहलवान
बेगूसराय में आयोजित द्वितीय मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. कैमूर जिले के शुभम कुमार यादव ने 90 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में खिताब जीत कर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. शुभम को पुरस्कार के रूप में चांदी का गदा मिला.
पटना. बेगूसराय में आयोजित द्वितीय मल्लयुद्ध प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ. कैमूर जिले के शुभम कुमार यादव ने 90 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में खिताब जीत कर प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. शुभम को पुरस्कार के रूप में चांदी का गदा मिला. इस वर्ग में जहानाबाद के विजय कुमार दूसरे और कैमूर के शमशेर यादव तीसरे स्थान पर रहे.महिला 62 किलोग्राम से ज्यादा भार वर्ग में बेगूसराय की जुगनू यादव विजेता बनी. पूनम दूसरे और काजल कुमारी तीसरे स्थान पर रही. महिला 62 किलोग्राम भार वर्ग में जूही कुमारी (बेगूसराय) ने पहला स्थान हासिल किया. बेगूसराय की निर्जा कुमारी ने दूसरा और भागलपुर की मीनाक्षी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. महिला 50-55 किलोग्राम भार वर्ग में कल्पना तिवारी (गोपालगंज) को पहला, माही कुमारी (पटना) को दूसरा और पल्लवी कुमारी (भागलपुर) को तीसरा स्थान मिला. विजेता पहलवानों को खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर खेल विभाग के प्रधान सचिव बी राजेंदर, बिहार कुश्ती संघ के सचिव विनय कुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे. खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव सहयोग और प्रयास कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है