Kal Ka Mausam: बिहार के इन 15 जिलों में कल मौसम होगा खराब, घर से बाहर निकलने वालों के लिए IMD की चेतावनी

Kal Ka Mausam 04 December 2024: कल आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा? क्या धूप खिली रहेगी या कोहरा परेशान करेगा. हवा का बहाव तेज रहेगा या तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. क्या आपके जिले में सुबह-शाम कुहासे का दौर जारी रहेगा. आइए जानते है कल का मौसम अपडेट-

By Radheshyam Kushwaha | December 3, 2024 10:26 PM

Kal Ka Mausam 04 December 2024: बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के 15 जिलों में मौसम खराब होने का पूर्वानुमान है. मौसम विभाग ने कोहरे के साथ ठिठुरन की संभावना जताई है. प्रदेश के कई हिस्सों में 4-5 और 6 दिसंबर 2024 की सुबह के समय ठिठुरन में बढ़ोतरी होगी. वहीं पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पश्चिम चंपारण, सीवान, किशनगंज, जमुई, बक्सर, कैमूर, भागलपुर, शेखपुरा, जहानाबाद, वैशाली, मधेपुरा और कटिहार में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे का दौर जारी रहेगा. इन जिलों के अधिकांश भागों में कल का न्यूनतम तापमान 10 से 14°C के बीच बने रहने की संभावना है.

Kal ka mausam: बिहार के इन 15 जिलों में कल मौसम होगा खराब, घर से बाहर निकलने वालों के लिए imd की चेतावनी 4

न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट की संभावना

बिहार में न्यूनतम तापमान तेजी से घट रहा है. प्रदेश के कुछ भागों में 9 डिग्री तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार, 4 से 6 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 2-5 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. वहीं 5 और 6 दिसंबर की सुबह ठिठुरन भरी हवा चलेगी. दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और पश्चिम चंपारण में देर रात को घना कोहरा का दौर देखने को मिलेगा. पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया, सारण, गया, पटना और दरभंगा में घना कोहरा रहेगा. हालांकि दिन में धूप खिली रहेगी.

Kal ka mausam: बिहार के इन 15 जिलों में कल मौसम होगा खराब, घर से बाहर निकलने वालों के लिए imd की चेतावनी 5

मौसम विभाग की चेतावनी

पटना मौसम केंद्र के अनुसार बिहार में बुधवार से सर्दी बढ़ने के आसार हैं और अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि प्रदेश के 15 जिलों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे के साथ ठिठुरन का दौर जारी रहेगा. इसलिए घर से बाहर निकलते समय ठंड का ध्यान जरूर रखें. जब आप घर से बाहर निकल रहे है तो उस समय कपड़ों का लेयर जरूर पहनें. इस दौरान आप हाथ, पैर, कान, नाक, गला और खास कर के सिर को गर्म कपड़ों से ढकना ना भूलें.

Kal ka mausam: बिहार के इन 15 जिलों में कल मौसम होगा खराब, घर से बाहर निकलने वालों के लिए imd की चेतावनी 6

Next Article

Exit mobile version