Kal Ka Mausam : पटना. बिहार में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है. तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोमवार से वैसे मौसम में बदलाव की बात कही जा रही है, लेकिन बिहार में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री के करीब पहुंच चुका है. दिन में धूप निकलने के कारण कड़ाके की ठंड से राहत बनी हुई थी, लेकिन सोमवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.
पूर्वा हवा चलने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 14 जनवरी की रात एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित कर सकता है. अगर यह मजबूत होगा, तो बिहार के मौसम पर भी इसका असर पड़ेगा. जिससे ठंड में इजाफा हो सकता है. सोमवार को बिहार के ज्यादातर भागों में अधिकतम तापमान 18 से 24 डिग्री के बीच रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 7 से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार बिहार में कल आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही हल्की से मध्यम स्पीड की पूर्वा हवा चलने के भी आसार हैं.
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में आज गोपालगंज, सिवान, सारण, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, अरवल और औरंगाबाद में हल्की बारिश होने के आसार हैं. सुबह के समय मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सारण, शिवहर, सिवान, सीतामढ़, वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, मधुबनी, समस्तीपुर, बक्सर, रोहतास, भोजपुर, अरवल, औरंगाबाद और रोहतास में घना कोहरा छाया रहा. शेष जिलों में सोमवार को मध्यम कोहरा छाया हुआ दिखेगा.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में जारी रहेगा Cold Day, दो दिनों में हो सकती है बारिश