21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Mausam : बिहार में घने कोहरे की चेतावनी, इन 15 जिलों में बुधवार को और लुढ़केगा तापमान

Kal Ka Mausam : बुधवार को भी मौसम शुष्क होने व आकाश साफ होने के कारण सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो बिहार के15 जिलों में बुधवार को घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

Kal Ka Mausam : पटना. पछुआ के प्रभाव से पटना सहित अन्य जिलों के तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है. बुधवार को भी मौसम शुष्क होने व आकाश साफ होने के कारण सुबह के समय कोहरे का प्रभाव बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की मानें तो बिहार के15 जिलों में बुधवार को घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में तापमान भी तेजी से लुढ़केगा.ये 15 जिले हैं- पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज .

तराई वाले भागों में गिरेगा न्यूनतम तापमान

बुधवार को पटना सहित अन्य भागों में सुबह के समय हल्के दर्जे का कोहरा व कुछ स्थानों पर धुंध का प्रभाव बना रहेगा. देश के उत्तर पश्चिम भाग के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश के मौसम में बदलाव की संभावना है. बिहार के तराई वाले भागों के तापमान में तीन से चार दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. तीन दिनों के दौरान कोहरे के कारण सुबह के समय दृश्यता में कमी देखने को मिल सकती है.

गोपालगंज में रहा सर्वाधिक तापमान

गोपालगंज में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. पटना सहित आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव रहा. जबकि, तराई वाले इलाकों में घने कोहरे का प्रभाव दिखा. दिन में धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य बना रहा. मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. दीपावली से पहले पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी का असर अब यहां दिखने लगा है. ठंड घुली हुई पश्चिमी हवा के कारण तापमान में गिरावट हो रही है. पांच दिनों में भी तापमान और गिरने का अनुमान है. अब सर्दी का दायरा और बढ़ेगा, क्योंकि दो-तीन दिन बाद उत्तर-पश्चिमी की जद में भागलपुर सहित प्रदेश के अन्य जिला रहेगा.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें