Bihar Weather: बारिश से बिहार को अभी राहत नहीं, जानें बुधवार को पटना से बेतिया तक कैसा रहेगा मौसम
Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने बुधवार को भी उत्तर और दक्षिण इलाके के सभी जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जो अगले तीन दिनों तक पूरी तरह सक्रिय रहने की उम्मीद है.
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में मॉनसून के सक्रिय होने से राज्यभर में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने बुधवार को भी उत्तर और दक्षिण इलाके के सभी जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जो अगले तीन दिनों तक पूरी तरह सक्रिय रहने की उम्मीद है. ऐसे में बिहार की छोटी से बड़ी नदियां फिर उफान पर है. बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग अभी से अलर्ट हो गये हैं. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस हफ्ते बिहार में अच्छी बारिश होने की संभानाएं हैं.
अभी कुछ दिन और होगी बारिश
अगले 48 घंटे तक राज्यभर में झमाझम बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं. मंगलवार को पश्चिमी बिहार और सीमांचल में तेज बारिश हुई हैं, वहीं बुधवार को दक्षिण बिहार के जिलों में भारी बारिश की आशंका है. पिछले महीने मॉनसून के कमजोर होने से बिहार में बारिश का औसत 50 फीसदी तक घट गया था. इसके बाद सूखे की आशंका जताई जा रही थी. हालांकि, अब मॉनसून फिर सेसक्रिय हो गया है तो किसानों और आम लोगों के चेहरों पर रौनक लौट आई है.
आधा दर्जन जिले में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बुधवार को छपरा और वैशाली समेत करीब आधा दर्जन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. वहीं, पटना से बेतिया और किशनगंज से भागलपुर तक कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम दर्जे की बरसात होने के आसार हैं. इसके साथ ही उत्तर बिहार के एक-दो जिलों को छोड़कर राज्यभर में वज्रपात का खतरा बना रहेगा, इसके लिए येलो अलर्ट जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है. अगले 48 घंटे के भीतर राज्य में झमाझम बारिश होने के आसार हैं.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
इन जिलों में गिर सकता है ठनका
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को छपरा, सीवान, गोपालगंज, वैशाली, भोजपुर और किशनगंज जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं. वहीं अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी होती रहेगी. पटना मौसम केंद्र ने बुधवार को बेतिया (पश्चिम चंपारण), मोतिहारी (पूर्वी चंपारण), गया, सहरसा, मधेपुरा, सुपौल, पटना, शिवहर, समस्तीपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, सारण (छपरा), सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर और मधुबनी जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.