Kal Ka Mausam: बिहार में मॉनसून बेदम, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में एक अगस्त का मौसम

Kal Ka Mausam: पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि पूरे भारत में मानसून की स्थिति ठीक है, लेकिन सिर्फ बिहार में मॉनसून इस बार पूरी तरह बेदम है.

By Ashish Jha | July 31, 2024 2:55 PM

Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में झमाझम के लिए अभी और करना इंतजार होगा. फिलहाल इसके संकेत नहीं हैं. कहीं-कहीं छिटपुट बारिश की बात अगर छोड़ दें तो अभी अगले पांच दिनों तक राज्य में मॉनसून कमजोर रहने वाला है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि पूरे भारत में मानसून की स्थिति ठीक है, लेकिन सिर्फ बिहार में मॉनसून इस बार पूरी तरह बेदम है. इसका मुख्य कारण जलवायु परिवर्तन है. यह भी कहा है कि इस पर बिहार सरकार को अनुसंधान करने की जरूरत है.

बिहार में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को अभी पूरे राज्य में कहीं भी सक्रिय रूप से वर्षा या भारी वर्षा की संभावना नहीं है. साथ ही तापमान में भी कोई परिवर्तन नहीं होने वाला है. उमस भरी गर्मी रहेगी. बक्सर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, किशनगंज, सुपौल और अररिया जिले में धूप-छांव बना रहेगा. हालांकि इन जिलों के तापमान में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है.

बीते 24 घंटे में कई जिलों में हल्की वर्षा

आज बुधवार (31 जुलाई) को राज्य के पश्चिमी इलाके और उत्तर बिहार के उत्तर पूर्व एवं उत्तर मध्य के कुल 15 जिलों में हल्की या कहीं-कहीं मध्यम स्तर की वर्षा की जरूर की गयी थी. बीते 24 घंटे में कई जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई. किशनगंज में 17 मिलीमीटर, सुपौल में 10, मधुबनी में 5, अररिया में 4.5, बांका में 3, शेखपुरा में 1, कटिहार में 0.8 और सीतामढ़ी में 0.5 मिलीमीटर के साथ बहुत हल्की वर्षा हुई. मंगलवार को तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ.

Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट

सीतामढ़ी में रहा 40 डिग्री तापमान

मंगलवार की अपेक्षा बुधवार को राजधानी पटना में 0.9 डिग्री की गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक तापमान सीतामढ़ी में 40.02 डिग्री सेल्सियस रहा. राज्य का औसत तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच रहा. किशनगंज में सबसे कम 33 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

Next Article

Exit mobile version