बिहार में तेज हवाओं संग आ रही हाड़ कंपानेवाली ठंड, कोहरे से भरा रहेगा पटना में कल का मौसम

Kal Ka Mausam: मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में साल की शुरुआत रिकॉर्ड कड़ाके की ठंड से होगी, इसमें बारिश का भी योगदान रहेगा.

By Ashish Jha | December 27, 2024 3:00 PM

Kal Ka Mausam : पटना. पूरे बिहार को कड़ाके की ठंड का इंतजार है. शनिवार को घने कोहरे के साथ बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि बिहार में साल की शुरुआत रिकॉर्ड कड़ाके की ठंड से होगी, इसमें बारिश का भी योगदान रहेगा. साल के अंत में न्यूनतम तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी की वजह से उत्तर और उत्तर पश्चिमी बिहार में सिहरन बढ़नेवाली है.

मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 3 दिनों तक घने कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि पटना के लिए आने वाले 2 दिन काफी महत्वपूर्ण है. 28 दिसंबर को तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. बारिश की वजह से राजधानी में शीतलहर भी चल सकती हैं. बारिश के बाद आसमान साफ होते हैं घना कोहरा पूरे शहर को अपने चपेट में ले लेगा. मैदानी इलाकों में बारिश का अलर्ट और पहाड़ों पर हो रही तेज बर्फबारी के साथ-साथ वहां से चलने वाली पछुआ हवाएं एक साथ मैदानी इलाकों पर ठंड का अटैक कर रही हैं. इन तीनों फैक्टर की वजह मैदानी इलाकों में पारा और भी गिरेगा, ठंड और भी बढ़ेगी, लोगों का जीना और भी मुश्किल होने वाला है.

औरंगाबाद में ठनका गिरने की आशंका, पूर्णिया में ठंड का मौसम

नये साल के प्रथम सप्ताह से मौसम में ठंड बढ़ने की उम्मीद है. बिहार के करीब 14 जिलों में शनिवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार औरंगाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की वर्षा की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डा अनूप कुमार चौबे ने बताया कि जिले में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखेगा. 29 दिसंबर को आकाशीय बिजली गिरने से इनकार नहीं किया जा सकता है. पूर्णिया मौसम केंद्र के वैज्ञानिक सहायक राकेश कुमार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दवाब का दक्षिण बिहार में ज्यादा दिखने की संभवना है. पूर्णिया व आस-पास के इलाकों में इसका असर नहीं के बराबर है. उन्होंने बताया कि बुधवार की देर रात छाए आंशिक बादल के कारण से शनिवार की सुबह मध्यम स्तर का इजाफा देखने को मिलेगा.

Also Read: Kal Ka Mausam: बिहार के 14 जिलों में बारिश के आसार, शुक्रवार के लिए जारी हो गया टेंशन वाला अलर्ट

Next Article

Exit mobile version