Kal Ka Mausam : बिहार में बेदम मॉनसून बढ़ाये गर्मी, पटना में उमस भरा होगा कल का मौसम

Kal Ka Mausam: मौसम की माने तो बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक बारिश या बिजली गिरने की कोई चेतावनी नहीं दी है.

By Ashish Jha | August 29, 2024 3:05 PM
an image

Kal Ka Mausam: पटना: बिहार में बेदम मॉनसून गर्मी बढ़ानेवाला है. पटना में कल का मौसम उमस भरा होगा. मौसम की माने तो बिहार में मॉनसून कमजोर पड़ गया है. यही कारण है कि मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों तक बारिश या बिजली गिरने की कोई चेतावनी नहीं दी है. गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को तापमान में हल्की बढ़ोतरी होगी. गुरुवार ( 29 अगस्त) को पूर्वी मध्य और उसके आसपास के उत्तरी खाड़ी के ऊपर एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. यह पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ेगा. इन कारणों से बिहार में अगले 6 दिनों तक मॉनसून कमजोर रहेगा. तापमान में थोड़ा बदलाव की संभावना है.

बिहार में मानसून की स्थिति सामान्य

गुरुवार 29 अगस्त से लेकर सितंबर के पहले सप्ताह तक बिहार के किसी भी जिले में मूसलाधार बारिश होने की संभावना कम है. वहीं, मौसम विभाग ने गुरुवार को किसी भी जिले में बारिश होने की संभावना नहीं जताई है. हालांकि, बिहार में मानसून की स्थिति सामान्य बनी हुई है. वैसे गुरुवार को बिहार में मॉनसून सामान्य रहा. दक्षिण बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई और दिन भर बादल छाए रहे. कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई. तापमान में भी गिरावट रही.

दक्षिण बिहार के कई जिलों में अच्छी बारिश

बिहार में इस साल जून से अब तक सामान्य से 24 फीसदी कम बारिश हुई है. हालांकि पूरे भारत में बारिश सामान्य से अधिक हुई है. बिहार में 4 महीने के मानसून में से 3 महीने बीत चुके हैं. सिर्फ एक महीना बाकी है. इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून बिहार के लिए अच्छा नहीं रहा. अगस्त में बारिश कुछ ठीक रही, लेकिन 1 जून से अब तक कुल मिलाकर कम बारिश हुई है.

Also Read: Zoo in Bihar: बिहार में बनेगा देश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर, 1500 करोड़ की लागत से 289 एकड़ में होगा निर्माण

कई जिलों में सामान्य से कम बारिश

मौसम विभाग की माने तो कुछ जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई है, लेकिन कई जिलों में बहुत कम बारिश हुई है. 18 जिलों में सामान्य से 25 से 50 प्रतिश तक कम बारिश दर्ज की गई है. इन जिलों में बांका, बेगूसराय, भभुआ, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, वैशाली, सारण, शिवहर और सीतामढ़ी शामिल हैं. अरवल में 7%, गया में 4%, नवादा में 24% और शेखपुरा में 11% ज़्यादा बारिश हुई है. बक्सर और जमुई में 3%, नालंदा में 2% और सिवान में 7% कम बारिश हुई है.

Exit mobile version