Kal Ka Mausam: बिहार में मौसम का बदला मिजाज, इन जिलों के लोग रहें कल सावधान
Kal Ka Mausam: मौसम विभाग का कहना है कि कल उत्तर पश्चिम बिहार के कुछ जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सिवान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है.
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में पिछले चार-पांच दिनों से हो रही झमाझम बारिश ने मानसून की कमी को लगभग पूरा कर दिया है. सितंबर माह में कुल हुई बारिश का 88 प्रतिशत इन्हीं चार दिनों में दर्ज हो गया है. मौसम विभाग के अनुसार, पहले राज्य में सामान्य से 28 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन अब यह कमी घटकर 19 प्रतिशत रह गई है, जो सामान्य के करीब मानी जाएगी. हालांकि, कल से बारिश की गतिविधियों में कमी देखने को मिल सकती है.
कल यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके आसपास केंद्रित हो गया है. इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी अरब सागर से उत्तर-पश्चिम बिहार तक बने मानसून ट्रफ के कमजोर होने के कारण अगले तीन-चार दिनों तक राज्य में बारिश की संभावना बहुत कम है. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि कल उत्तर पश्चिम बिहार के कुछ जिलों पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सारण और सिवान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी आशंका है.
आज साउथ बिहार में बारिश की संभावना नहीं
मंगलवार को राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश नहीं होगी और तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. उत्तर बिहार में पश्चिमी इलाकों को छोड़कर मध्य भाग में मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिलों में हल्की बारिश हो सकती है. बिहार के पूर्वी इलाके में भी बादल छाए रहेंगे और भागलपुर, मुंगेर, किशनगंज, सुपौल और अररिया में बहुत हल्की बारिश हो सकती है.