Kal Ka Mausam: बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट, रविवार को मौसम करेगा फिर खेला
Kal Ka Mausam : पटना सहित कई जिलों में शनिवार को बादल छंटते ही धूप निकली. अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई. पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई.
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में मौसम फिर खेला करनेवाला है. पटना सहित पूरा बिहार रविवार को शीत दिवस की चपेट में रहेगा. इससे लोगों को विशेष कर सुबह और शाम में भीषण ठंड का सामना करना होगा. मौसम विभाग ने रविवार को पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भाग के 26 जिलों में शीत दिवस को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी.
इन जिलों में चेतावनी जारी
मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर में शीत दिवस रहने के आसार हैं. लोगों को सलाह दी गई है कि बगैर काम के घरों से बाहर नहीं निकले. जरूरत पड़ने पर पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें, अन्यथा सर्दी की मार झेलनी पड़ सकती है. वैसे पटना सहित कई जिलों में शनिवार को बादल छंटते ही धूप निकली. अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई. पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई.
विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्रा मेल सहित कई ट्रेनें रही विलंब
ठंड का असर ट्रेनों के परिचालन भी पड़ रहा है. घने कोहरे ने गाड़ियों की रफ्तार को थाम दिया है. विक्रमशिला, ब्रह्मपुत्रा मेल, श्रमजीवी सहित अन्य ट्रेनें विलंब से चलीं. विक्रमशिला 45 मिनट, गया पैसेंजसें र 35 मिनट, टाटा-बक्सर 30 मिनट, मोकामा-पटना 30 मिनट, कोटा-पटना 2 घंटा, फरक्का 1 घंटा, श्रमजीवी 30 मिनट, ब्रह्मपुत्रा मेल 2 घंटा, राजगीर इंटरसिटी 40 मिनट की देरी से पटना जंक्शन पहुंची. हवाई सेवा भी प्रभावित हुई. दरभंगा एयरपोर्ट पर कई विमानें रद्द रहीं, जबकि कुछ विमान देरी से पहुंची.
Also Read: Bihar Weather: बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड, पटना को मिलेगी कोहरे से थोड़ी राहत