Kal Ka Mausam: पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात हैं. लोगों को ठंड से काफी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण ट्रेनें और विमान सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार से ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. अगले 4 दिनों राज्य के न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम के रुख को देख कर ऐसा लग रहा है ठंड का ये सिलसिला फरवरी की शुरुआत तक खिंच सकता है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है.
बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड
बिहार के कई जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इस ठंड और कोहरे ने लोगों को काफी परेशान कर रखा है. ठंडी हवाओं और घने कोहरे के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सुबह और शाम के समय कोहरा इतना घना होता है कि विजिबिलिटी बहुत कम हो जाती है. इसके कारण कई ट्रेनें लेट हो रही हैं. हवाई यात्रा पर भी कोहरे का असर पड़ा है. कई उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं या देरी से चल रही हैं.
पटना समेत कई शहरों का पारा लुढ़का
गुरुवार को पटना सहित 14 शहरों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिससे शीतलहर जैसे हालात बने रहे. पटना में दिन भर ठंड बनी रही. सुबह में मध्यम स्तर का कोहरा रहा. ठंडी हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. पटना में अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम दर्ज किया गया. हालांकि, न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.6 डिग्री ज़्यादा रहा. पटना के अधिकतम तापमान में 0.9 डिग्री सेल्सियस की अधिकता दर्ज की गयी है.
Also Read : कोहरे से दरभंगा एयरपोर्ट ठप, सभी 12 उड़ानें रद्द, अब तक नहीं लग सका इंस्ट्रुमेंटल लैंडिंग सिस्टम