Kal Ka Mausam: पटना. बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात अब धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. दस सितंबर तक बिहार में वर्षा की उम्मीद एक बार फिर बन सकती है. वैसे सोमवार को दिन में मौसम थोड़ा बदल सकता है. मौसम विभाग ने कहा है कि 9 सितंबर यानी सोमवार की सुबह तक बिहार में बारिश की कोई संभावना नहीं है. कोसी-पूर्णियां प्रमंडल के जिलों के अलावा चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, अरवल और औरंगाबाद जिलों में भी ऐसे ही हालात हैं. फिलहाल किसी भी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. वैसे बिहार के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. अभी भी राज्य में मानसून के दौरान सामान्य से कम वर्षा रिकॉर्ड की जा रही है. लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
11 सितंबर से झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि सोमवार से बिहार में दो-तीन दिनों तक तेज बारिश होने की संभावना है. खासकर दक्षिण बिहार के जिलों में अत्यधिक बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार बंगाल की खाड़ी का कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिससे समग्र चक्रवातीय परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. मॉनसून ट्रफ अब बीकानेर कोटा गुना से होते हुए बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव के केंद्र से गुजर रही है. मौसम विभाग के अनुसार, सितंबर में भी अच्छी बारिश की उम्मीद कम है. हालांकि, नमी वाली हवाओं के कारण बारिश की संभावना बढ़ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार में इस मॉनसून में अभी तक सामान्य से 25 फीसदी कम बारिश हुई है.
Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
बिहार में मॉनसून पड़ा कमजोर
मौसम विभाग के अनुसार, बिहार में इस समय मॉनसून कमजोर पड़ा हुआ है. भादो महीने में भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही है. आसमान में बादल तो दिखाई दे रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही है. रविवार को भी धूप-छांव का ही खेल चलता रहा. अधिक जिलों में तापमान बढ़ा हुआ है. गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि वहां लगातार चार दिनों तक बारिश हो सकती है. भागलपुर में भी लोगों को अभी दो दिन और गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण भागलपुर में नमी वाली हवा आ रही है. इसकी वजह से 10 और 11 सितंबर को कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.