बिहार में होगा ठंड का डबल अटैक, गुरुवार को घने कोहरे के बीच पछुआ हवा बरपायेगी कहर
Kal Ka Mausam: बिहार के कुछ हिस्सों में सुबह के समय घने कोहरे छाया रहेगा. सुबह के समय कुहासा छाने से विजिबिलिटी नामात्र रहेगी. जिसके चलते परिवहन सेवाएं प्रभावित होंगी.
Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के बीच पछुआ हवा अभी और कहर बरपायेगी. बिहार में ठंड से राहत की उम्मीद लगए बैठे लोगो को गुरुवार को भी निराशा मिलेगी. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अभी भी ठंड बाकी है. अगले दो दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है. वहीं अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है.
ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक राज्य के कई जिलों में ठंड और घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. इसके अन्तर्गत दृश्यता में कमी होने से लोगों को सावधानी से वाहनों को चलाने के लिए हिदायतें दी जा रही है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान की मानें तो बिहार के सभी जिलों में अगले तीन दिनों तक मध्य़म से लेकर घना कुहरा छाये रहने की संभावना है. अगले चौबीस घंटे की अगर बात करें तो कैमूर, रोहतास, गया नालंदा,नवादा, जहानाबाद और अरवल जिले में मध्यम हवा चलने का अनुमान जारी किया गया है.
प्रदेश के इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
अगले तीन दिनों तक इन जिलों में न्यूनतम तापमान 10 से 14 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगभग पूरे राज्य में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, सारण, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. वहीं राज्य में बारिश की संभावना बनी हुई है. विभाग द्वारा 27 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है.
Kal Ka Mausam: अभी बाकी है बिहार में सर्दी का सितम, बुधवार को हवा तेज और रहेगी धूप मध्यम