Kal Ka Mausam: पटना. बिहार में नवरात्र के दौरान बरसते बादल मेले का मजा किरकिरा कर सकते हैं. पूजा केपांचवें दिन बिहार में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बिहार के उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-मध्य भागों में गरज के साथ बारिश हो सकती है. सोमवार को बिहार में आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे धूप कम निकलने की उम्मीद है. हालांकि, कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है. बिहार में तापमान लगभग 31डिग्री से. के आस-पास रहने की संभावना है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का पड़ेगा असर
विभाग के अनुसार बिहार में मॉनसून की वापसी यानि 15 अक्टूबर तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. वैसे उत्तर-पूर्व हिस्से में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, इसका प्रभाव भी इस सप्ताह बिहार में देखने को मिलेगा. सोमवार को तापमान सामान्य से अधिक रहेगा और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का खतरा भी रहेगा. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों में बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. विशेष रूप से, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है.
इन जिलों के लिए है खास चेतावनी
सोमवार को बिहार में न्यूनतम तापमान लगभग 25 डिग्री से. और अधिकतम तापमान लगभग 31डिग्री से. के आस-पास रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने विशेष रूप से, बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में बारिश होने की चेतावनी है. मौसम विभाग की मानें तो इन इलाकों की स्थिति और बिगड़ सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि राज्य के करीब 20 जिलों में बारिश और आसमानी बिजली गिरने की आशंका बनी हुई है. बिहार के पश्चिमी चम्पारण, किशनगंज, सारण, अररिया, सहरसा, मधेपुरा जैसे जिलों में बाढ़ के कारण पहले से ही समस्याएं हैं. इन क्षेत्रों में बारिश और बाढ़ दोनों का असर देखने को मिल सकता है.